Investment Tips: बचत का बड़ा हिस्सा सुरक्षित और बाकी जोखिम वाले माध्यम में निवश करें… एक्सपर्ट से जानिए जरूरी टिप्स
Investment Tips: समय के साथ निवेश के तौर-तरीकों में बदलाव आया है। साथ ही निवेश के नए माध्यम भी सामने आए हैं। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेश के कुछ फंडे कभी नहीं बदलते। इनमें से एक यह है कि अपनी पूंजा को हिस्सों में निवेश करें।
Publish Date: Mon, 21 Jul 2025 11:24:43 AM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Jul 2025 11:24:43 AM (IST)

पंकज शाह, इंदौर, Investment Tips। निवेश का एक बहुत ही साधारण सा नियम है कि कभी भी अपनी जमा पूंजी किसी एक माध्यम में निवेश न करें। एक आम निवेशक को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वे कभी भी एक जगह पूरी बचत निवेश नहीं करना है।
सबसे पहले आपको अपनी हाथ में आई बचत का आंकलन करना चाहिए। इस राशि के हिसाब से तय करें कि आपको कहां और कितना निवेश करना है। इसके लिए आप किसी विशेषज्ञ की मदद भी ले सकते हैं।
शेयर, एसआईपी, प्रॉपर्टी… कैसे करें निवेश
- निवेश का एक सामान्य सा सिद्धांत है कि आपको अपनी बचत का एक बडा हिस्सा सुरक्षित माध्यम में यानी कि जिस माध्यम में कम जोखिम है वहां निवेश करना चाहिए।
- अब सुरक्षित माध्यम में आप एसआईपी जैसे माध्यम को चुन सकते हैं। बचत का एक छोटा हिस्सा जोखिम वाले माध्यम में निवेश किया जा सकता है। जोखिम वाले माध्यम में निवेश करने का बड़ा फायदा यह होता है कि इस माध्यम में जोखिम के साथ-साथ सामान्य के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।
जोखिम वाले माध्यम में आप शेयर बाजार को चुन सकते हैं। सामान्यत: माना जाता है कि हर चार माह और हर चार वर्ष में बाजार अपनी दिशा बदल लेता है। हमें निवेश करने के बाद समय देना होगा। इंतजार करना होगा।
अगर आप सुरक्षित सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं तो आप प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। यह सेक्टर अच्छा रिटर्न देने वाला साबित होता है। हमें कभी भी निवेश का मूल नियम नहीं छोड़ना चाहिए। हमेशा मिक्स पोर्टफोलियो बनाएं। सभी माध्यमों का अच्छा मिश्रण रखे। इससे जोखिम कम होगा और अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी। (पंकज शाह इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)