NSDL Share Price Today: एनएसडीएल के शेयरों में 14% की तेजी; क्या आपको खरीदना चाहिए?
NSDL के शेयरों में तेज़ उछाल के बाद भाव 1,000 रुपये पार पहुंचा। IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कुछ विश्लेषक सतर्कता बरतने की सलाह देते हैं। कंपनी की बाजार पूंजी 20,000 करोड़ रुपये के करीब हो गई है।
Publish Date: Thu, 07 Aug 2025 02:30:12 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Aug 2025 02:30:12 PM (IST)
एनएसडीएल के शेयरों में दिख रही तेजी। (फाइल फोटो)HighLights
- NSDL शेयर ने 1,000 रुपये का स्तर पार किया।
- IPO को 41 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।
- निवेशकों को दीर्घकालिक होल्डिंग की सलाह दी गई।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों ने 1,000 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। बुधवार के बंद भाव 936 रुपये से 14 प्रतिशत ज्यादा है। यह इसके इश्यू प्राइस 800 रुपये से 25 प्रतिशत की छलांग है। इस उछाल के साथ NSDL की मार्केट कैपिटल भी 20,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है।
शानदार लिस्टिंग के बाद निवेशकों की नजरें
NSDL ने बुधवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की थी। बीएसई पर इसके शेयर 800 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 880 रुपये पर लिस्ट हुए, जो 10% की बढ़त है। इंट्राडे ट्रेडिंग में शेयर 18% की उछाल के साथ 943.85 रुपये तक गया था।
निवेश करना चाहिए या नहीं?
विशेषज्ञों की मानें तो यह समय NSDL में निवेश के लिए अनुकूल है, लेकिन यह स्टॉक उच्च जोखिम सहने वालों के लिए ज्यादा ठीक है। लंबी अवधि तक होल्ड करने की सलाह दी जा रही है। शेयर के भाव में गिरावट आती है, तो और शेयर खरीदना भी एक समझदारी भरा कदम माना जा रहा है। कुछ विश्लेषक सतर्कता बरतने की सलाह देते हैं। उनका मानना है कि शेयर की कीमत स्थिर होने पर निवेश करना बेहतर होगा।
IPO डिटेल्स
- NSDL का 4,011 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेशकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा और अंतिम दिन 41 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,201 करोड़ रुपये जुटाए। यह ऑफर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें NSE, SBI, HDFC बैंक, IDBI बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और SUUTI जैसे बड़े संस्थानों ने अपने शेयर बेचे।
NSDL भारत की प्रमुख मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है। यह 1996 से डिमैट सेवाओं की शुरुआत करने वाली पहली संस्था रही है।