
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर लोग सोचते हैं कि बड़ा होम लोन चुकाना दशकों का काम है, लेकिन एक भारतीय टेक्नीशियन ने इसे गलत साबित कर दिखाया। साल 2019 में ₹53 लाख का होम लोन लेने के बाद उन्होंने मात्र 6 साल में यानी नवंबर 2025 तक पूरा कर्ज़ चुका दिया। उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर लोगों को आर्थिक अनुशासन की प्रेरणा दे रही है।
रेडिट पोस्ट में टेक्नीशियन ने बताया कि लोन का सफर सितंबर 2019 में शुरू हुआ और 2025 तक खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को ज्यादा चिंता या एंग्जायटी रहती है, उन्हें लोन लेने से पहले दो बार सोचना चाहिए, क्योंकि इसका मानसिक दबाव काफी होता है।
टेक्नीशियन के अनुसार, समय पर सलाह और एक मजबूत प्लान ने उन्हें सही दिशा दी। 2021 में जर्मनी जाने के बाद उनकी इनकम बढ़ी और उन्होंने तेजी से लोन चुकाना शुरू किया। वे कहते हैं, “अगर आपको विदेश में काम करने का मौका मिले और लोन हो, तो जरूर जाएं।”
उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा प्रीपेमेंट करना उनकी सबसे बड़ी स्ट्रैटेजी रही। कुल ₹67 लाख चुकाने पड़े, जिसमें ₹14 लाख ब्याज शामिल था। उनका अनुभव बताता है कि होम लोन भावनात्मक फैसला नहीं, बल्कि रणनीतिक होना चाहिए।
उनके मुताबिक, होम लोन अनुशासन सिखाता है। इससे मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है और सामाजिक सम्मान भी बढ़ता है।