बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश के करोड़ों किसानों की नजर इस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 20वीं किस्त पर टिकी है। पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रांसफर की थी। इस योजना के तहत हर चार महीने में किसानों को ₹2000 की सहायता मिलती है, जिससे सालाना ₹6000 सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं। योजना का लाभ पाने के लिए e-KYC अनिवार्य है।
सिर्फ PM Kisan नहीं, ये 5 योजनाएं भी बदल सकती हैं किसानों की किस्मत
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना
शुरू : जुलाई 2025
मकसद : अनाज भंडारण, फसल उत्पादन और पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट
फायदा : गोदाम, कोल्ड स्टोरेज आदि के लिए आर्थिक मदद
आवेदन : कृषि विभाग की वेबसाइट या जिला कृषि कार्यालय
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
प्रीमियम कम, मुआवजा ज्यादा
फसल नुकसान पर राहत
रजिस्ट्रेशन : CSC, बैंक या पोर्टल
राज्य स्तरीय फसल बीमा योजनाएं
स्थानीय आपदाओं से बचाव
राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती हैं
संपर्क : बैंक, एजेंट या कृषि कार्यालय
कृषि उड़ान योजना
फल-सब्जियां हवाई मार्ग से बड़े बाजारों तक
सही समय पर बिक्री और बेहतर दाम
संपर्क : स्थानीय मंडी या FPO
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
60 वर्ष की उम्र के बाद ₹3000 मासिक पेंशन
सरकार भी बराबर योगदान देती है
रजिस्ट्रेशन : LIC, CSC या पोर्टल