लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। PM Kisan 20th Kist 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर साल करोड़ों किसानों की सहायता के लिए खातों 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) है।
किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में साल भर में ये रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। 24 फरवरी 2025 को खातों में 19वीं किस्त दी गई थी। अब देश का किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहा है। यह इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई 2025 को बिहार के मोतिहारी में होंगे। इस दौरान वह एक बड़ी किसान रैली को संबोधित करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रैली में वह प्रधानमंत्री पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर देंगे। पीएम मोदी खुद हर बार पीएम किसान योजना की किस्त जारी करते रहे हैं।
पीएम मोदी 2 जुलाई को 8 दिन के 5 देशों के दौरे पर गए थे। यही कारण था कि किसान सम्मान निधि देने में देर हुई। पीएम मोदी भारत लौट चुके हैं। ऐसे में अब उम्मीद है कि जल्द ही यह राशि किसानों के खातों में डाल दी जाएगी। सरकार ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।
अगर आप चाहते हैं कि यह किस्त बिना किसी अड़चन के सीधे आपके खाते में पहुंचे, तो नीचे दी गई जरूरी अपडेट्स तुरंत करा लें...
आप टैक्सपेयर हैं, सरकारी कर्मचारी हैं, संस्थागत जमीन आपके नाम है या आपको 10,000 रुपये से अधिक की पेंशन मिलती है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।