टेस्ला के लिए सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स बनाएगा नेक्स्ट जनरेशन AI चिप, 16.5 अरब डॉलर में सौदा तय
टेस्ला और सैमसंग ने 16.5 अरब डॉलर की ऐतिहासिक डील की है, जिसके तहत सैमसंग टेक्सास फैब में टेस्ला की AI6 चिप्स बनाएगा। एलन मस्क ने इसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया। डील से दोनों कंपनियों के शेयरों में उछाल आया। विश्लेषकों ने समयसीमा पर सतर्कता की सलाह दी है।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 07:42:41 AM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 07:42:41 AM (IST)
टेस्ला और सैमसंग के बीच ऐतिहासिक चिप डील की घोषणा की।HighLights
- टेस्ला-सैमसंग ने 16.5 अरब डॉलर की डील साइन की।
- AI6 चिप्स बनेगी सैमसंग के नए टेक्सास फैब में।
- एलन मस्क ने इसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। 28 जुलाई 2025 को एलन मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से टेस्ला और सैमसंग के बीच 16.5 अरब डॉलर की ऐतिहासिक चिप डील की घोषणा की। यह साझेदारी इलेक्ट्रिक व्हीकल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर के भविष्य को आकार देने वाली मानी जा रही है। इस डील के तहत सैमसंग टेक्सास में अपने नए फैब प्लांट को पूरी तरह टेस्ला की अगली पीढ़ी की AI6 चिप्स के प्रॉडक्शन के लिए लगाएगा।
AI6 चिप्स के लिए विशेष फैब तैयार
- इस डील में सैमसंग का नया टेक्सास स्थित फैब 2033 तक टेस्ला की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। यह टेस्ला की उन्नत ऑटोमेशन, सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक और AI-आधारित सिस्टम के लिए बेहद अहम कदम माना जा रहा है।
- एलन मस्क ने X पर इस डील को "रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण" बताया और कहा कि 16.5 बिलियन डॉलर सिर्फ न्यूनतम आंकड़ा है। वास्तविक आउटपुट इससे कई गुना ज्यादा हो सकता है।
अगली पीढ़ी की चिप्स हैं A14 से AI6 तक
फिलहाल सैमसंग A14 चिप्स बना रही है, जबकि TSMC A15 चिप्स के डिजाइन का काम पूरा कर चुकी है। A15 का प्रॉडक्शन को 2026 के अंत तक शुरू होने की संभावना है, जबकि AI6 यानी A16 चिप्स का प्रॉडक्शन 2027-28 तक शुरू हो सकता है।
शेयर बाजार में दोनों कंपनियों को फायदा
घोषणा के बाद सैमसंग के शेयर दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुए और टेस्ला के शेयरों में वॉल स्ट्रीट खुलने से पहले प्रीमार्केट ट्रेडिंग में बढ़त देखी गई।
विश्लेषकों की चेतावनी
हालांकि, SK Securities के विश्लेषक ली डोंग-जु ने आगाह किया कि टेस्ला की प्रोडक्शन टाइमलाइन अक्सर महत्वाकांक्षी होती हैं। ऐसे में A16 चिप्स की वास्तविक उपलब्धता पर नजर रखना जरूरी होगा।