नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर रात कॉमेक्स पर सोना वायदा नौ डॉलर उछलकर 3355 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 84 सेंट बढ़कर 38.41 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इससे शनिवार को भारतीय बाजारों में दोनों धातुओं के दाम ऊंचे खुले।
इंदौर सराफा बाजार में ग्राहकी कमजोर होने के बावजूद सोना केडबरी 200 रुपये बढ़ा और 97900 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। इसी तरह चांदी चौरसा 1000 रुपये बढ़कर 110500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले दो दिनों में चांदी के दाम करीब 3700 रुपये तक उछल चुके हैं। दरअसल, चांदी में औद्योगिक मांग जबरदस्त बनी हुई है।
इसके अलावा बड़े निवेशक भी सोने की अपेक्षा चांदी में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। ज्वेलर्स का मानना है कि बाजार पूर्णत: अंतरराष्ट्रीय मार्केट पर आधारित है। अगर वहां बाजार बढ़ते हैं तो भारत में भी तेजी आ जाती है। असल उपभोक्ता ग्राहकी बेहद कमजोर है।
सोना केडबरी रवा नकद में 97900 सोना (आरटीजीएस) 100300 सोना 22 कैरेट 91700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। शुक्रवार को सोना 97700 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 110500, चांदी आरटीजीएस 113000 चांदी टंच 110900 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1210 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी 109500 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 98000, सोना रवा 97900, चांदी पाट 110600, चांदी टंच 110500, सिक्का 1200 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 114000, टंच 114100, सोना स्टैंडर्ड 100950 से 100900 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।