टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड IPO को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, GMP में भी जबरदस्त उछाल
टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला और यह 61 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। ग्रे मार्केट में 31% प्रीमियम दिख रहा है, जिससे मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद है। आईपीओ पूरी तरह OFS रहा और जुटाई गई राशि कंपनी को नहीं जाएगी।
Publish Date: Sun, 16 Nov 2025 03:00:40 PM (IST)
Updated Date: Sun, 16 Nov 2025 03:00:40 PM (IST)
टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड के लिए जबरदस्त उत्साह। (फाइल फोटो)HighLights
- आईपीओ को कुल 61 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।
- GMP में 31% प्रीमियम, लिस्टिंग मजबूत होने के संकेत।
- आईपीओ पूरी तरह OFS, कंपनी को राशि प्राप्त नहीं होगी।
बिजनेस डेस्क। टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ ने निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। 12 से 14 नवंबर तक खुले इस आईपीओ पर निवेशकों ने 61 गुना से अधिक बोलियां लगाईं, जिससे इसकी लिस्टिंग को लेकर बाजार में सकारात्मक माहौल बन गया है। अब निवेशक 19 नवंबर 2025 को होने वाली लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं।
GMP में 31% का उछाल
- ग्रे मार्केट में टेनेको क्लीन एयर इंडिया के शेयरों का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है। शेयर 31% प्रीमियम यानी 123 रुपये ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
- आईपीओ का इश्यू प्राइस 397 रुपये था, जबकि GMP के अनुसार इसकी संभावित लिस्टिंग 520 रुपये पर हो सकती है। यानी निवेशकों को लिस्टिंग के दिन लगभग 31% तक मुनाफा मिल सकता है।
19 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्टिंग
टेनेको क्लीन एयर इंडिया के शेयर 19 नवंबर 2025 को दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज—BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। निवेशकों के लिए यह दिन बेहद अहम रहेगा।
आईपीओ सब्सक्रिप्शन: QIB और NII का जोरदार रुझान
आंकड़ों के मुताबिक आईपीओ को दूसरे दिन 2.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
- क्यूआईबी से 2.34 गुना
- एनआईआई से 7.18 गुना
- रिटेल निवेशकों से 1.44 गुना बोलियां मिलीं।
OFS के जरिए जुटाई गई पूरी राशि
3,600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में कोई फ्रेश इश्यू नहीं था। पूरा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था जिसमें प्रमोटर टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स लिमिटेड की ओर से 9.07 करोड़ शेयर बेचे गए। यानी जुटाई गई रकम कंपनी को नहीं बल्कि शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।
क्या करती है टेनेको क्लीन एयर इंडिया?
2018 में स्थापित यह कंपनी अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी टेनेको इंक की सब्सिडियरी है। कंपनी वाहन उद्योग के लिए क्लीन एयर और पावरट्रेन प्रोडक्ट बनाती है, जो वाहनों से निकलने वाले धुएं और उत्सर्जन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।