सात लाख से कम खर्च में घर लाए Tesla Model Y, जानें टेस्ला का नया प्लान
अगर आप भी Tesla Model Y अपने घर लाना चाहते है लेकिन बजट बिगड़ा हुआ है तो खबर आपके लिए है। Tesla का फाइनेंस प्लान आपकी राह को आसान बना रहा है। आइए जानते है कि इसे खरीदने के लिए कितना डाउनपेमेंट करना होगा, कितनी EMI देनी होगी और कुल कितना लोन लेना पड़ेगा?
Publish Date: Wed, 16 Jul 2025 03:16:33 PM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Jul 2025 03:16:33 PM (IST)
सात लाख से कम खर्च में घर लाए Tesla Model Yबिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में पहला शोरुम लॉन्च किया। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाले टेस्ला ने पहली गाड़ी Tesla Model Y के दो वेरिएंट लॉन्च किए। इन गाड़ियों की शोरुम प्राइस 59.89 लाख से लेकर 67.89 लाख रुपये के बीच है। अगर आप भी यह गाड़ी अपने घर लाना चाहते है लेकिन बजट बिगड़ा हुआ है तो खबर आपके लिए है। Tesla का फाइनेंस प्लान आपकी राह को आसान बना रहा है। आइए जानते है कि Tesla Model Y को खरीदने के लिए कितना डाउनपेमेंट करना होगा, कितनी EMI देनी होगी और कुल कितना लोन लेना पड़ेगा?
Tesla Model Y के दोनों वेरिएंट की कीमत
- सबसे पहले बताते है कि Tesla Model Y के दो वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (RWD) है।
रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट
- एक्स-शोरूम प्राइस : 59.89 लाख रुपये
- ऑन-रोड प्राइस : 60.99 लाख रुपये
लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव
- एक्स-शोरूम प्राइस : 67.89 लाख रुपये
- ऑन-रोड प्राइस : 69.14 लाख रुपये
![naidunia_image]()
Tesla Model Y RWD वेरिएंट का लोन प्लान
- मात्र 6.09 लाख रुपये डाउनपेमेंट करनी होगी।
- पांच साल तक हर महीने 1.13 लाख रुपये की EMI
- कुल 54,89,721 रुपये (54.89 लाख रुपये) का लोन।
- नौ फीसद का इंट्रेस्ट रेट देना पड़ेगा।
![naidunia_image]()
Tesla Model Y लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट का लोन प्लान
- मात्र 6.90 लाख रुपये की डाउनपेमेंट
- 5 साल तक हर महीने 1.29 लाख रुपये की EMI
- कुल 62,16,921 रुपये (62.16 लाख रुपये) का लोन
- नौ फीसद का इंट्रेस्ट रेट देना पड़ेगा।
![naidunia_image]()