बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए टेस्ला ने अपने पहले सुपरचार्जर स्टेशन की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में सुपरचार्जर स्टेशन शुरू किया है। यहीं से उसने भारत में अपनी ऑफिशियल यात्रा शुरू की थी। भारत में टेस्ला अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है, जिससे दूसरी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।
BKC स्थित इस सुपरचार्जर स्टेशन पर कुल 8 चार्जर लगाए गए हैं। इनमें से 4 चार्जर V4 स्टॉल्स हैं, जिनकी चार्जिंग क्षमता 250 kW तक है। बाकी 4 चार्जर डेस्टिनेशन चार्जर हैं, जिनकी अधिकतम आउटपुट क्षमता 11 kW है। V4 स्टॉल्स तेजी से बैटरी चार्ज कर सकते हैं। यह हाई-स्पीड चार्जिंग की सुविधा देते हैं, जबकि डेस्टिनेशन चार्जर धीमे चार्जिंग के लिए होते हैं।
टेस्ला ने अपने इस पहले सुपरचार्जर स्टेशन के चार्जिंग रेट भी घोषित कर दिए हैं। V4 चार्जर से चार्जिंग की दर 24 रुपये प्रति किलोवॉट ऑवर रखी गई है। डेस्टिनेशन चार्जर की दर 14 रुपये प्रति किलोवॉट ऑवर तय की है। भारत में उपलब्ध Tesla Model Y में 62.5 kWh की LFP बैटरी लगी है। ऐसे में V4 चार्जर का उपयोग करते हुए एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 1500 रुपये का खर्च आएगा। डेस्टिनेशन चार्जर से वही चार्जिंग 875 रुपये में पूरी होगी। टेस्ला के इस कदम से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क को मजबूती मिलेगी।
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का भारत में अभी पहला शोरुम ही खुला है, जो कि मुंबई में है। यहां अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाले टेस्ला ने पहली गाड़ी Tesla Model Y के दो वेरिएंट लॉन्च किए। इन गाड़ियों की शोरुम प्राइस 59.89 लाख से लेकर 67.89 लाख रुपये के बीच है।