नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। व्हाइट हाउस द्वारा यह संकेत दिए जाने के बाद कि ईरान पर अभी अमेरिकी हमला नहीं होगा। कम से कम दो सप्ताह बाद इस पर निर्णय होगा कि अमेरिका को इजरायल-ईरान संघर्ष में शामिल होना है या नहीं। इससे सोने में गिरावट आई। इस सप्ताह की शुरुआत में फेडरल रिजर्व की आक्रामक टिप्पणियों के बाद सोना बैकफुट पर रहा, जिसने डॉलर को बढ़ावा दिया। अब ट्रंप के निर्णय के चलते अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की मुनाफावसूली की बिकवाली देखने को मिली है।
कामेक्स पर सोना वायदा घटकर 3370 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 81 सेंट घटकर 36.12 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते भारतीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में नरमी रही। सोना केडबरी 300 रुपये घटकर 98300 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा भी 300 रुपये घटकर 105000 रुपये प्रति किलो रह गई। कामेक्स पर सोना वायदा बढ़कर 3370 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 3375 डालर और नीचे में 3340 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 36.12 डालर तक जाने के बाद 36.42 डालर और नीचे में 35.50 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
सोना केडबरी रवा नकद में 98300 सोना (RTGS) 101300 सोना 22 कैरेट 92,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। गुरुवार को सोना 98,600 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 1,05,000, चांदी आरटीजीएस 1,07,500 चांदी टंच 1,05,400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1160 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी 1,05,300 रुपये पर बंद हुई थी। वहीं उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 98700, सोना रवा 98600, चांदी पाट 106000, चांदी टंच 105900, सिक्का 1200 रुपये है। इसके अलावा रतलाम में चांदी चौरसा 107500, टंच 107600, सोना स्टैंडर्ड 101300 से 101250 रुपये है।