नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर समेत देशभर के निजी वाहन मालिकों के लिए राहत की खबर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) 15 अगस्त से फास्टैग वार्षिक पास की शुरुआत करने जा रहा है, जिससे अक्सर हाईवे पर सफर करने वालों को टोल भुगतान की झंझट और बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
इस पास के तहत कार, जीप और वैन मालिक एक बार 3,000 रुपये का भुगतान कर 200 टोल क्रासिंग या पूरे साल (जो पहले हो) तक बिना अतिरिक्त शुल्क हाईवे पर सफर कर सकेंगे। यह पहल टोल प्लाजा पर भीड़ कम करने, प्रतीक्षा समय घटाने और टोल भुगतान को सरल बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।
खास बात यह है कि नया टैग खरीदने की जरूरत नहीं होगी, आपके पास मौजूदा सक्रिय फास्टैग से ही लिंक कर दिया जाएगा, बशर्ते वह वाहन पंजीकरण संख्या से जुड़ा हो। यह सुविधा एनएचएआई व सड़क परिवहन मंत्रालय के हाइवे व एक्सप्रेस वे पर ही फास्टैग वार्षिक पास केवल एनएचएआई द्वारा संचालित राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (एनई) पर टोल प्लाजा पर काम करता है।
उदाहरण के लिए, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, आगरा मुंबई हाइवे, मुंबई-नासिक, मुंबई-सूरत और मुंबई-रत्नागिरी मार्ग। राज्य राजमार्गों या नगर निगम के टोल रोड पर, आपका फास्टैग सामान्य रूप से काम करेगा और टोल सामान्य रूप से वसूला जाएगा।
ये भी पढ़ें- New Income Tax Bill: लोकसभा से पास हुआ नया आयकर बिल, क्या-क्या होंगे बदलाव? जानें यहां
इस तरह वार्षिक पास को कर सकेंगे एक्टिव पास खरीदने के लिए एनएचएआई की वेबसाइट या हाईवे यात्रा ऐप पर जाकर वाहन नंबर और फास्टैग आइडी दर्ज करनी होगी। फिर यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान कर पास को सक्रिय किया जा सकता है।
एक्टिवेशन की पुष्टि 15 अगस्त को शुरू हो जाएगी। नियम के अनुसार यह पास केवल निजी वाहनों के लिए है, गैर-हस्तांतरणीय है और समाप्ति के बाद अपने आप रिन्यू नहीं होगा। एक वर्ष या 200 ट्रिप पूरी होने के बाद यह योजना स्वतः समाप्त हो जाएगी और सामान्य टोल भुगतान प्रणाली लागू हो जाएगी।