डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश सिर्फ जनसंख्या या संस्कृति के लिए ही नहीं बल्कि अपने बिजनेस टाइकून्स के लिए भी जाना जाता है। कानपुर से अलीगढ़ और प्रयागराज तक कई ऐसे नाम हैं, जिन्होंने मेहनत से अरबों की नेटवर्थ खड़ी (UP Top 10 Richest persons Net Worth) की है। घड़ी डिटर्जेंट से लेकर Paytm और फिजिक्स वाला तक, यूपी के इन टॉप 10 रिचेस्ट पर्सन्स ने न केवल अपना बल्कि राज्य का भी नाम रोशन किया है। आइए जानते हैं कौन हैं ये शख्स और कितनी है इनकी संपत्ति।
उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले उद्योगपतियों का गढ़ रहा है। यहां कई ऐसे नाम हैं, जिन्होंने छोटे स्तर से शुरुआत करके अरबों की नेटवर्थ खड़ी की है।
कानपुर के रहने वाले मुरलीधर वे व्यक्ति हैं, जिन्होंने RSPL ग्रुप यानी घड़ी डिटर्जेंट की शुरुआत की थी। उनकी नेटवर्थ आज 14 हजार करोड़ रुपये है। इन्होंने FMCG सेक्टर में बड़ा नाम कमाया है।
बिमल ज्ञानचंदानी की नेटवर्थ 9000 करोड़ रुपये है। ये मुरलीधर ज्ञानचंदानी के भाई हैं। जिसे आज आप घड़ी डिर्टजन और साबुन के नाम से जानते हैं, उसे बिमल ज्ञानचंदानी और मुरलीधर ने मिलकर शुरू किया था।
विजय शेखर शर्मा की नेटवर्थ 8000 करोड़ रुपये है। इन्होंने ही डिजिटल पेमेंट्स ऐप यानी पेटीएम की शुरुआत की थी। ये अलीगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं ये देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से भी एक हैं।
दिनेश चंद्र अग्रवाल की नेटवर्थ 5400 करोड़ रुपये है। इन्होंने इंडियामार्ट की शुरुआत की थी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंडियामार्ट अभी बीटूबी मार्केटप्लेस में आगे चल रहा है। ये नोएडा के रहने वाले हैं।
सचिन अग्रवाल पॉलिसीबाजार के सह संस्थापक हैं। इनकी नेटवर्थ 4800 करोड़ रुपये है। इनकी कंपनी पॉलिसीबाजार बीमा योजनाएं उपलब्ध कराती है।
अलख पांडेय
इनकी नेटवर्थ 4500 करोड़ रुपये हैं। ये फिजिक्स वाला के नाम से देशभर में मशहूर हैं। ये प्रयागराज के रहने वाले हैं। इन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब से बड़ा नाम कमाया है।
इनकी नेटवर्थ 4.400 करोड़ रुपये है। ये रियल एस्टेट में बड़ा नाम कमा चुके हैं। प्रदीप जी के पीएनसी इंफ्राटेक से कई बड़े प्रोजेक्ट को पूरा किया गया है।
ये आगरा के रहने वाले हैं। इनकी नेटवर्थ 4400 करोड़ रुपये है। चक्रेश कुमार जैन ने प्रदीप के साथ मिलकर पीएनसी इंफ्राटेक शुरू किया है।
यशवर्धन अग्रवाल प्रियागोल्ड बिस्कुट की शुरुआत की थी। आज भारत के हर घर में इनके प्रोडक्ट बिकते है।
इन उद्योगपतियों ने न केवल अपने बिजनेस से पहचान बनाई बल्कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई दी है।
ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग पर आ गई रिपोर्ट! कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका