PayPal पर आने से UPI हुआ ग्लोबल, भारतीय यूजर्स के लिए इंटरनेशनल खरीदारी हुई आसान
PayPal और NPCI की साझेदारी से UPI को PayPal World में शामिल किया जा रहा है। यह कदम भारतीय यूजर्स को अंतरराष्ट्रीय खरीदारी और भुगतान में UPI के उपयोग की सुविधा देगा। यह सहयोग वैश्विक डिजिटल लेनदेन को तेज, सुरक्षित और किफायती बनाएगा, जिससे भारत की वैश्विक भूमिका मजबूत होगी।
Publish Date: Thu, 24 Jul 2025 08:23:49 AM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Jul 2025 08:23:49 AM (IST)
पेपाल (PayPal) की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी। (फाइल फोटो)HighLights
- PayPal World में UPI को किया गया शामिल
- भारतीय यूजर्स अंतरराष्ट्रीय पेमेंट में UPI का उपयोग करेंगे
- भुगतान प्रक्रिया होगी तेज, सरल और सुरक्षित
बिजनेस डेस्क, इंदौर। डिजिटल भुगतान की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए पेपाल (PayPal) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है। इस समझौते के तहत यूपीआई (Unified Payments Interface) को पेपाल के नए वैश्विक प्लेटफॉर्म ‘PayPal World’ में जॉइन किया जाएगा।
यह पहल भारतीय यूजर्स को अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शॉपिंग में यूपीआई के जरिए भुगतान करने की सुविधा देगी। विदेशों में धन भेजने को भी बेहद सरल बनाएगी।
क्या है PayPal World?
- ‘PayPal World’ एक ग्लोबल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म है, जिसे 2025 के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसका उद्देश्य कई डिजिटल वॉलेट्स और भुगतान प्रणालियों को जोड़कर एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क बनाना है, जिसमें सीमाओं की बाधाएं न रहें।
- शुरुआत में इसमें PayPal, Venmo, UPI (NPCI International Payments Ltd), Tenpay Global और Mercado Pago को जोड़ा जाएगा। इससे यूजर PayPal के इंटरफेस के भीतर रहते हुए ही दुनिया भर में किसी भी प्लेटफॉर्म से खरीदारी कर सकेंगे। भुगतान अपने पसंदीदा यूपीआई ऑप्शन से कर सकेंगे।
UPI का वैश्विक विस्तार
NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ ऋतेश शुक्ला ने कहा कि यह साझेदारी वैश्विक सीमा पार भुगतान प्रणाली को सरल, सुरक्षित और समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इससे भारत के बढ़ते यूपीआई यूजर आधार को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। विदेशी व्यवसायों को भारतीय बाजार से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा।
कैसे करेगा UPI काम?
- PayPal World के लॉन्च के साथ ही UPI का एकीकरण भी सक्रिय हो जाएगा। भारतीय यूजर किसी विदेशी वेबसाइट से खरीदारी करेंगे और पेमेंट मोड में PayPal चुनेंगे, तो उन्हें UPI का ऑप्शन मिलेगा।
- वे अपने मौजूदा यूपीआई अकाउंट से तुरंत भुगतान कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर कोई भारतीय ग्राहक अमेरिका स्थित वेबसाइट से सामान खरीदते समय PayPal के जरिए यूपीआई से भुगतान कर सकेगा।
क्यों है यह साझेदारी खास?
अंतरराष्ट्रीय लेनदेन अक्सर मुद्रा विनिमय, बैंक की सुस्ती और ऊंचे शुल्कों के कारण जटिल बन जाते हैं। ऐसे में PayPal नेटवर्क का UPI से जुड़ना व्यापारी और ग्राहकों दोनों के लिए लेनदेन को अधिक सहज, तेज और किफायती बनाएगा। इसके अलावा PayPal World में AI आधारित शॉपिंग और पेमेंट फीचर्स भी जोड़े जाएंगे, जो अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।