Vayda Bazar: वायदा बाजार में आमजन को नुकसान… एक्सपर्ट से समझिए कहां गलती कर रहे व्यापारी
Vayda Bazar: वायदा बाजार (Futures trading) को लेकर हाल ही में जारी सेबी (SEBI) की रिपोर्ट हैरान करने वाली है। रिपोर्ट के बाद यह सबक भी मिला है कि यदि कोई व्यापारी सुनी-सुनाई बातों और सोशल मीडिया से मिले ज्ञान के आधार पर निवेश कर रहा है, तो उसका नुकसान पक्का है।
Publish Date: Sat, 12 Jul 2025 12:25:40 PM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Jul 2025 12:25:40 PM (IST)
HighLights
- वायदा में प्रति व्यापारी औसत नुकसान एक लाख रुपए
- कुल नुकसान की राशि 1.05 लाख करोड़ रुपये रही
- यह पिछले वर्ष की तुलना में करीब 41 प्रतिशत अधिक
अनुज माहेश्वरी, इंदौर, Vayda Bazar। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट में वायदा बाजार (Futures trading) में व्यक्तिगत व्यापारियों की स्थिति को लेकर गंभीर तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के आंकड़े दर्शाते हैं कि वायदा बाजार में वित्तीय वर्ष 2025 में 91 प्रतिशत खुदरा व्यापारियों को नुकसान हुआ है।
प्रति व्यापारी का औसत नुकसान एक लाख रुपये से भी अधिक रहा और कुल नुकसान की राशि 1.05 लाख करोड़ रुपये रही। यह पिछले वर्ष की तुलना में करीब 41 प्रतिशत अधिक है।
![naidunia_image]()
… तो कहां गलती कर रहे व्यापारी
- इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि वायदा बाजार में लाभ कमाने की संभावनाएं बेहद सीमित हैं और इसमें शामिल जोखिम असाधारण रूप से अधिक है। अधिकांश खुदरा निवेशक खुद को व्यापारी समझ एफ एण्ड ओ की गतिविधियों में उलझे रहते है, जो कि अत्यधिक सट्टा प्रवृत्ति वाले उत्पाद हैं।
कई बार तो लोग केवल अनुमान के आधार पर व्यापार करते हैं। इससे उनका नुकसान लगभग तय हो जाता है। सेबी द्वारा इस वर्ष लागू किए गए प्रमुख बदलाव जैसे प्रीमियम का अग्रिम भुगतान, लाट साइज को बढ़ाना और सट्टा व्यापार को हतोत्साहित करना यह दर्शाते हैं कि सेबी स्वयं भी इस बाजार की दिशा और जोखिम को लेकर चिंतित है।
आम आदमी को यह समझना अत्यंत आवश्यक है कि वायदा बाजार अत्यधिक जटिल और जोखिमपूर्ण है, जो कि केवल ऐसे संस्थागत व्यापारियों के लिए उपयुक्त है जिनके पास पर्याप्त तकनीकी ज्ञान, अनुभव और सही रणनीति है।
इसके मुकाबले नकदी बाजार में निवेश करना तुलनात्मक रूप से अधिक स्थिर और पारदर्शी होकर अधिक सुरक्षित विकल्प है। सही बात यह है कि सिर्फ सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करके निवेश करना आपको स्थाई फायदा नहीं पहुंचा सकता। सुनी-सुनाई बातें और इंटरनेट मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर निवेश आपको नुकसान पहुंचाएगा। (लेखक अनुज माहेश्वरी इंदौर में सीए हैं।)