Post Office Investment: पोस्ट ऑफिस क्यों है आपके लिए बेस्ट निवेश का ऑप्शन?, जानिए इससे जुड़े हर सवालों के जवाब आसान शब्दों में
Post Office Investment: निवेशकों के लिए इंडियन पोस्ट एक बेहतर विकल्प बनता जा रहा है। Post Office RD में 6.7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। अगर आप 10 साल तक निवेश करते हैं तो 10 लाख का फंड तैयार हो सकता है।
Publish Date: Thu, 10 Jul 2025 01:15:30 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Jul 2025 01:32:14 PM (IST)
पोस्ट ऑफिस निवेश के लिए बेहत विकल्प -सांकेतिक तस्वीरHighLights
- निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प बन रहा इंडियन पोस्ट।
- Post Office RD में मिल रहा 6.7 प्रतिशत ब्याज।
- 10 सालों में 10 लाख तक का फंड तैयार कर सकते हैं आप।
Post Office Investment Scheme बिजनेस डेस्क: इंडियन पोस्ट आज के समय में निवेश के लिए एक बढ़िया विकल्प बनता जा रहा है, इसके पीछे कारण यह है कि इंडियन पोस्ट ऑफिस अलग अलग निवेशकों को उनकी जरूरत के हिसाब अलग अलग निवेश के विकल्प देती है। पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम रिटर्न्स की गारंटी देते हैं क्योंकि खुद केंद्र सरकार की तरफ से इन्हें गारंटी मिली हुई है।
मौजूदा समय में Post Office RD स्कीम में 6.7 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है। इसमें हर महीने निवेशक को एक तय रकम भरनी होती है और मैच्योरिटी पर उसे ब्याज सहित बड़ी रकम मिलती है। इस स्कीम की खासियत आकर्षक ब्याजदर के साथ इसका सुरक्षित होना है। 6.7 प्रतिशत का ब्याजदर कई बैंकों के एफडी से भी ज्यादा है। इसमें आप एक छोटी बचत को बड़ी रकम में बदल सकते हैं।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
एक निवेशक के तौर पर आपको सबसे पहले यह ध्यान रखना होगा कि अपनी RD को मैच्योरिटी से पहले नहीं तुड़वाना है। अगर आप पांच साल से पहले इसको तुड़वा देते हैं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आप इसको प्री-मैच्योर क्लोज करते हैं, तो आपको 6.7% की जगह पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज मिलेगा जो सिर्फ 4 प्रतिशत है यानी आपको पूरे 2.7 प्रतिशत का नुकसान हो सकता है।
10 साल में तैयार हो सकता है 10 लाख रुपये का फंड
अगर आप आरडी स्कीम में अपनी पत्नी के साथ मिलकर हर महीने 6000 हजार रुपये जमा करते हैं तो आप अगले 10 सालों में 10 लाख रुपये से अधिक का फंड तैयार कर सकते हैं। इस खाते को आप सिंगल या जॉइंट अकाउंट में खुलवा सकते हैं।