Share Market LIVE Updates । शेयर बाजार में बीते कई दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। शेयर बाजार में निवेशकों की पूंजी में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। यदि आज 17 दिसंबर की बात की जाए तो जस्ट डायल के शेयरों में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। फिलहाल जस्ट डायल का शेयर 650 रुपए के करीब चल रहा है। गुरुवार को सेंसेक्स फिलहाल 275 अंक की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा तो निफ्टी में 75 अंक की तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार में तेजी का यह सिलसिला अभी भी जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना सबसे ज्यादा हाई का रिकॉर्ड तोड दिया है। सेंसेक्स 46959.26 के सबसे ऊंचे स्तर पर बना हुआ है। वहीं निफ्टी 13763.80 का हाई बना चुका है।
फार्मा इंडेक्स में जबरदस्त तेजी
फिलहाल फार्मा सेस्कर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही फाइनेंस से जुड़े शेयर में भी तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को कारोबार में एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, आईटी और इंफ्रा इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन यह बहुत अधिक निराशाजनक वाली स्थिति में नहीं थे।
ऐसा रहा आज का कारोबार
कारोबार के शुरुआती दौर में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 73.52 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में अच्छे परिणाम जारी रहने और विदेशी मुद्रा प्रवाह बना रहने से रुपए में मजबूती देखने को मिली। शेयर बाजार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर बढ़ती उम्मीदों से घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला। इससे पहले सोमवार को लिस्ट हुए बर्गर किंग के शेयर में आज फिर से तेजी बनी हुई है। बर्गर किंग के शेयर में आज 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। बीएसई पर शेयर 219 रुपए के भाव पर पहुंच चुका है।