Stock Market Crash: अमेरिकी टैरिफ के बाद दुनियाभर के शेयर मार्केट में हाहाकार… ट्रंप बोले- कड़वी गोली जरूरी
सुबह 9:24 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 2564.74 अंक गिरकर 72,799.95 अंक के स्तर पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 831.95 अंक गिरकर 22,072.50 पर कारोबार हो रहा था। आशंका जताई जा रही है कि शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रह सकता है।
Publish Date: Mon, 07 Apr 2025 09:35:54 AM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Apr 2025 12:46:17 PM (IST)
शेयर बाजार में भारी गिरावट (फाइल फोटो)एजेंसी, मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ के असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर पड़ा है। दुनिया के कई शेयर बाजारों में हाहाकार की स्थिति है। सोमवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली है।
कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार 3000 अंक गिर गया। वहीं निफ्टी में 1000 अंकों की गिरावट रही। हालांकि एशिया के अन्य शेयर बाजारों की तुलना में भारत में असर कम हुआ है।
भारत पर असर कम...
- एक समय शेयर बाजार का सेंसेक्स 4000 अंक तक गिर चुका था। वहीं निफ्टी में भी लगभग 1100 अंक गिरावट आ गई थी। इसके बाद बाजार कुछ संभला। हालांकि भारी गिरावट जारी रही।
- सोमवार को सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो, एग्रो और कैमिकल में देखने को मिला है। जानकारों का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ का असर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी सेक्टर्स पर पड़ेगा।
- आशंका जताई जा रही है कि जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है कि अमेरिका के टैरिफ का असर कहां-कहां और कैसे-कैसे पड़ रहा है, वैसे-वैसे पैनिक हो रहा है। भारत में असर कम है, लेकिन बाकी देश में मचे हाहाकार का परिणाम है कि शेयर बाजार में गिरावट है।
![naidunia_image]()
(भारत पर ट्रंप ने लगाया कितने फीसदी टैरिफ... जानने के लिए यहां क्लिक करें)
यह कड़वी दवा, बीमारी ठीक करेगी
कभी-कभी आपको बीमारी ठीक करने के लिए कड़वी दवा लेनी पड़ती है। मैं नहीं चाहता कि कुछ भी (शेयर बाजार) नीचे जाए, लेकिन अमेरिका के साथ दूसरे देश बहुत बुरा व्यवहार कर रहे थे, क्योंकि हमारे पास बेवकूफ नेतृत्व (जो बाइडन) था, जिसने ऐसा होने दिया। - डोनाल्ड ट्रम्प, राष्ट्रपति, अमेरिका