ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। जागरण न्यू मीडिया ने टेम्पल यूनिवर्सिटी CARE (एप्लिकेशन, रिसर्च और एजुकेशन में साइबर सुरक्षा) लैब फिलाडेल्फिया की मदद से जागरण जोश ने साइबर सुरक्षा पर एक युवा जागरूकता अभियान 'बीइंग साइबरवाइज' की शुरुआत की है। आपको बता दें कि देश में साइबर अपराध से मुकाबला करने से लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता माह की पूर्व संध्या पर इस विशेष पहल की शुरुआत की गई है।
'बी साइबर वाइज, डॉन्ट कॉम्प्रमाइज' (Be Cyberwise, Don't Compromise) थीम के आधार पर इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को साइबर क्राइम से सफलतापूर्वक निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। 3 सप्ताह तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत फिशिंग, डीप फेक, किसी साइबर क्राइम की घटना के बाद क्या किया जाए, रैंसमवेयर, व्यक्तिगत सुरक्षा और ऑनलाइन घोटालों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस अभियान के तहत साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में जानी-पहचानी हस्तियों के विचारों को लेखों और वीडियो के माध्यम से शेयर किया जाएगा।
इस अभियान के बारे में जागरण न्यू मीडिया के एडिटर-इन-चीफ और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश उपाध्याय ने बताया कि " पूरे भारत में 13 लाख से अधिक साइबर हमलों के मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से अधिकांश मामले में शिकार भारतीय युवा और वयस्क होते हैं। हमारी कोशिश है कि युवाओं को ऐसे साइबर क्राइम के बारे में अलर्ट करें, उन्हें सशक्त और शिक्षित करें। हमारा लक्ष्य साइबर क्राइम के बारे में युवाओं को जागरूक करना है। इसके अलावा इन साइबर अपराधों से निपटने के लिए युवाओं को सही जानकारी एवं प्लेटफार्म के बारे में बताना है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें भरोसा है कि टेम्पल यूनिवर्सिटी केयर (CARE) लैब के साथ साझेदारी से हम साइबर अपराध से जूझ रही दुनिया को समाधान देने में मदद कर सकेंगे। इससे स्मार्ट और सतर्क स्टूडेंट कम्युनिटी निर्मित होगी। विविधता, समानता और समावेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता इस सहयोग को और अधिक प्रैक्टिकल और रोमांचक बना सकती है।
फिलाडेल्फिया की टेम्पल यूनिवर्सिटी में केयर लैब के निदेशक डॉ औंशुल रेगे ने जागरण जोश के साथ हुई साझेदार पर खुशी जताते हुए कहा कि ‘हमें हिंदी के सबसे बड़े एजुकेशन और करियर क्षेत्र के दिग्गज जागरण जोश के साथ साझेदारी करके बहुत खुशी है। साइबर क्राइम के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं और हमें उम्मीद है कि हमारा यह जागरूकता अभियान युवाओं को साइबर क्राइम के बारे में शिक्षित करने में मदद करेगी।’
कंटेंट आधारित इस पहल में भारत और विदेश की कई हस्तियों के विचारों को आमंत्रित किया गया है। इसमें साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन, AIGP की स्पेशल ब्रांच के साइबर-इंटेलिजेंस से जुड़े सुदीप गोयनका, गूगल के ग्लोबल सॉल्यूशंस मैनेजर सचिन कालरा ना. विजयशंकर (नावी), साइबर कानून विशेषज्ञ और विजिटिंग फैकल्टी, एनएलएसआईयू एवं एनएएलएसएआर के साइबर लॉ एक्सपर्ट और विजिटिंग फैकल्टी ना. विजयशंकर (नावी) और मैकसोफी टेक्नोलॉजीज के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर शेख यासिर अराफात शामिल हैं। इस कार्यशाला को विशेष रूप से युवाओं को ध्यान में रखते तैयार किया गया है। कार्यशाला के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, पोस्टर बनाने, स्लोगन लिखने के साथ-साथ शॉट वीडियो और गेम भी शामिल हैं।
जागरण जोश का मिशन युवाओं व छात्रों को सही जानकारी और संसाधनों के साथ सशक्त करना है, जिससे उनका बेहतरीन विकास हो। इस जागरूकता पहले के माध्यम से छात्र लिखित सामग्री के साथ-साथ वीडियो फॉर्मेट में भी उपलब्ध सामग्री से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से ट्रेनिंग ले सकते हैं। यह पहल में प्रिंट, सोशल प्लेटफॉर्म और कई डिजिटल चैनल भी शामिल होंगे। इस पहल के बार में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया क्लिक करें- https://www.jagranjosh.com/events/cyber-security
सोर्स- Statista Report 2022
जागरण न्यू मीडिया की पहुंच 73 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं (कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म; अगस्त 2023) तक है और इसने भारत में शीर्ष 8 समाचार और सूचना प्रकाशकों के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कंपनी मल्टीमीडिया सामग्री प्रकाशित करती है, जिसमें 7000 से अधिक कहानियां और 40 शामिल हैं
जेएनएम के पास मीडिया और प्रकाशन श्रेणी के तहत पेशकशों की एक श्रृंखला है और यह विभिन्न शैलियों में वास्तविक समय की सामग्री प्रदान करने में अग्रणी रहा है, जिसमें समाचार और राजनीति प्राथमिक चालक हैं; शिक्षा, जीवनशैली, स्वास्थ्य, ऑटो और प्रौद्योगिकी भी महत्वपूर्ण योगदानकर्ता हैं। कंपनी के पास समाचार और राजनीति को कवर करने वाली समर्पित वेबसाइटें हैं जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं। एक अग्रणी स्वास्थ्य वेबसाइट, www.onlymyhealth.com, 3 भाषाओं में; एक महिला-केंद्रित पोर्टल, www.herzindagi.com, 3 भाषाओं में; और शिक्षा के लिए एक केंद्रित वेबसाइट, www.jagranjosh.com। 12 भाषाओं में एक अग्रणी तथ्य-जांच वेबसाइट, www.vishvasnews.com, और एक गेमिंग वर्टिकल, www.jagranplay.com भी इस पेशकश में योगदान करते हैं।