
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। EPFO Loyalty-Cum-Life Benefits: पीएफ सदस्यों को ईपीएफओ की ओर से कई फायदे दिए जाते हैं। ये लाभ पेंशन से लेकर इंश्योरेंस तक शामिल हैं। ऐसा ही एक फायदा से सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले बोनस से जुड़ा है। जिसे पाने के लिए थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इससे रिटायरमेंट के समय EPFO द्वारा पचास हजार रुपये तक का अतिरिक्त बोनस मिल सकता है।
ईपीएफओ लॉयल्टी-कम-लाइफ बेनेफिट के तहत खाताधारकों को बोनस मिलता है। इसका फायदा उन सब्सक्राइबर्स को मिलता है, जो कम से कम 20 साल तक पीएफ अकाउंट में योगदान दे रहें हैं।
यह लाभ हर पीएफ सदस्य को मिलता है, जो 20 वर्ष वाली शर्तों को पूरा करता है। इनमें जिनकी बेसिक सैलरी पांच हजार रुपये तक है। उन्हें रिटायरमेंट पर 30 हजार रुपये का बोनस मिलता है। दस हजार रुपये तक बेसिक वेतन वाले कर्मचारियों को चालीस हजार रुपये का बोनस मिलता है। वहीं, जिन लोगों की बेसिक सैलरी दस हजार से अधिक है। उन्हें पचास हजार रुपये का बोनस दिया जाता है।
अगर कोई पीएफ खाताधारक 20 साल पूरा करने से पहले विकलांग हो जाता है। तब इस स्थिति में EPFO की ओर से लॉयल्टी-कम-लाइफ बेनेफिट का लाभ दिया जाता है। इस मामले में बोनस का लाभ बेसिक सैलरी के आधार पर तय किया जाता है।