पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनेगी फ्लिपकार्ट
सिंगापुर की कंपनियों के नियामक एसीआरए के पास सार्वजनिक हिस्सेदारी वाली यानी पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनने का किया आवेदन।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 20 Dec 2014 08:39:50 PM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Dec 2014 10:24:08 PM (IST)

बेंगलुरु। प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट सिंगापुर के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी। उसने सिंगापुर की कंपनियों के नियामक एसीआरए के पास सार्वजनिक हिस्सेदारी वाली यानी पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनने का आवेदन किया है। भारत में दीर्घकालिक रणनीतिक निवेश के लिए 70 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद कंपनी ने यह घोषणा की है। इसके चलते कंपनी में निवेशकों की संख्या 50 से ऊपर पहुंच गई है।
कंपनी ने बताया कि फ्लिपकार्ट लिमिटेड (सिंगापुर में पंजीकृत) ने एसीआरए सिंगापुर के पास पब्लिक कंपनी बनने संबंधी आवेदन किया है। उन कंपनियों के लिए ऐसा करना अनिवार्य है जिनके शेयरधारकों की संख्या 50 से अधिक हो जाती है। कंपनी ने 70 करोड़ डॉलर से ज्यादा की राशि जुटाई है। इससे कंपनी के निदेशकमंडल में नए निवेशक शामिल हो गए हैं। इनमें बैली गिफोर्ड, ग्रीनओक्स कैपिटल, स्टेडव्यू कैपिटल, टी रोव प्राइस एसोसिएट्स और कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी शामिल हैं।
कंपनी के मौजूदा निवेशकों डीएसटी ग्लोबल, जीआईसी आइकॉनिक कैपिटल और टाइगर ग्लोबल ने भी फाइनेंसिंग के इस ताजा दौर में हिस्सा लिया। फ्लिपकार्ट ने कहा कि जुटाए गए फंडों का उपयोग भारत में दीर्घकालिक रणनीतिक निवेश के लिए किया जाएगा। विश्वस्तरीय तकनीकी के जरिये कंपनी ग्राहकों के लिए सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगी।