Gold-Silver Price: सोना हुआ महंगा, चांदी में बड़ी तेजी, जानिए गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट
Gold-Silver Price 22 December 2022: गुरुवार सुबह 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम गोल्ड का भाव 54544 रुपये रहा। चांदी 68229 रुपये दर्ज की गई।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Thu, 22 Dec 2022 06:58:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Dec 2022 06:58:24 PM (IST)
Gold-Silver Price 22 December 2022: गुरुवार सुबह 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम गोल्ड का भाव 54544 रुपये रहा। चांदी 68229 रुपये दर्ज की गई।Gold-Silver Price 22 December 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के दाम में उछाल आया है। गोल्ड की कीमत 54 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बनी है। वहीं, सिल्वर 68 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है। 999 प्योरिटी वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 5476 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 68229 रुपये है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, बुधवार शाम को 24 कैरेट सोना 54700 रुपये था, जो गुरुवार सुबह 54763 रुपये रहा।
सोने चांदी की कीमत (Gold-Silver Price)
ibjarates के मुताबिक, गुरुवार सुबह 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम गोल्ड का भाव 54544 रुपये रहा। 916 प्योरिटी वाला सोना 50163 रुपये पहुंच गया है। वहीं 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम 41072 रुपये हैं। 585 शुद्धता वाला सोना 32036 रुपये पहुंच गया है। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी 68229 रुपये दर्ज की गई।
एमसीएक्स पर गोल्ड का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने में गिरावट के साथ कारोबार रहा है। गोल्ड में फरवरी 2023 की फ्यूचर ट्रेड 41.00 रुपये की गिरावट के साथ 55,030.00 रुपये के स्तर पर रही। वहीं सिल्वर की मार्च 2023 की फ्यूचर ट्रेड 39.00 की गिरावट के साथ 69,670.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड का करोबार
इंटरनेशनल मार्केट में सोने में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में गोल्ड का बिजनेस 4.28 डॉलर की तेजी के साथ 1,819.17 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी 24.04 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।