लॉयड का कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस खरीदेगी हैवेल्स
इलेक्ट्रिक होम एप्लायंसेज बाजार की बड़ी कंपनी हैवेल्स इंडिया ने कंज्यूमर ड्यूरेबल क्षेत्र में प्रवेश की तैयारी पूरी कर ली है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 20 Feb 2017 08:24:06 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Feb 2017 08:28:27 PM (IST)

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक होम एप्लायंसेज बाजार की बड़ी कंपनी हैवेल्स इंडिया ने कंज्यूमर ड्यूरेबल क्षेत्र में प्रवेश की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने एलान किया है कि वह लॉयड के कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस का अधिग्रहण करेगी।
कंपनी के इस आशय के प्रस्ताव को हैवेल्स के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। लॉयड के कंज्यूमर बिजनेस को खरीदने पर हैवेल्स 1600 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
हैवेल्स के एक बयान के मुताबिक इस अधिग्र्रहण के लिए लॉयड इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड और फैडर्स लॉयड कॉरपोरेशन के साथ एक करार पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके तहत लॉयड ब्रांड और उसके कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस का अधिकार हैवेल्स के पास आ जाएगा।
इस बिजनेस में शामिल एयर कंडीशनर, टीवी, वाशिंग मशीन और अन्य घरेलू उपकरणों की असेंबलिंग, मार्केटिंग और वितरण का अधिकार भी हैवेल्स को मिल जाएगा।
लॉयड को इस व्यवसाय से दिसंबर 2016 को समाप्त हुए नौ महीने में 1242 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था। इस रफ्तार पर वित्त वर्ष 2016-17 की समाप्ति पर लॉयड को 1850 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त होने की संभावना है।
इस अधिग्रहण के बाद हैवेल्स 15 अरब डॉलर के एफएमसीजी बाजार में प्रवेश कर लेगी। कंपनी के इस निर्णय पर हैवेल्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने कहा कि यह अधिग्र्रहण हैवेल्स की "डीपर इनटू होम्स" की रणनीति के तहत उठाया गया कदम है। कंपनी लोगों की रसोई और बाथरूम के अलावा अब घर के बाकी हिस्सों में भी अपनी पहुंच बना रही है।