
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर्स को जल्द ही ब्याज का पैसा मिलेगा। ईपीएफओ ने हास ही में बताया कि ईपीएफ अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। कर्मचारी स्मार्टफोन के जरिए अपना बैलेंस चेक सकते हैं। ईपीएफ बचत करनी की सबसे बेहतर योजना है। यह हर महीने वेतन से कट जाता है। आइए जानते हैं कि आप ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
कर्मचारी का योगदान बेसिक सैलरी का 12% होता है। एम्पलायर का योगदान बेसिक वेतन और महंगाई भत्ता के 12% के बराबर होता है। यह योगदान दो भागों में डिवाइड होता है। पीएफ योगदान और कर्मचारी पेंशन योजना में योगदान जमा होता है। उसके बाद रिटायरमेंट के बाद फंड कर्मचारी को मिलता है।
स्टेप 1- ईपीएफओ सदस्य सबसे पहले पासबुक पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2- साइन इन करने के लिए यूएएन और पासवर्ड सबमिट करें।
स्टेप 3- पीएफ अकाउंट का चयन करें जिसे आप देखना चाहते हैं।
स्टेप 4- ट्रांजेक्शन देखने के लिए पीएफ पासबुक पर क्लिक करें। आप अपना बैलेंस देख पाएंगे।
स्टेप 1- सबसे पहले उमंग एप ओपन करें और ईपीएफओ पर जाएं।
स्टेप 2- अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर साइन इन करें।
स्टेप 3- आप अपना ईपीएफ बैलेंस और अन्य जानकारी देख पाएंगे।
अगर आपका यूएएन नंबर रजिस्टर मोबाइल नंबर से लिंक है तो 7738299899 पर SMS कर अपना ईपीएफ बैलेंस जान सकते है।
कर्मचारी 9966044425 पर मिस्ड कॉल कर अपना ईपीएफ बैलेंस जान सकते हैं।