Indore Mandi Bhav: इंदौर थोक मंडी में प्याज की आवक बढ़ने के बाद भी लेवाली जोरदार
इंदौर थोक मंडी में मंगलवार को प्याज ऊपर में 4500 रुपये तक बिका। गोल्टा प्याज भी अच्छी क्वालिटी का 4200 रुपये तक बिक गया। आलू के भाव भी मजबूत हैं। आलू ऊपर में 2600 रुपये तक बिका। लहसुन में दाम स्थिर है। आलू की आवक करीब 8 हजार बोरी है। आगरा का आलू भी 4-5 गाड़ी आ रही है।लहसुन के भाव ऊपर में 27000 रुपये क्विंटल तक रहे।
Publish Date: Tue, 24 Sep 2024 07:16:18 PM (IST)
Updated Date: Tue, 24 Sep 2024 07:25:36 PM (IST)
इंदौर मंडी में प्याज के भाव।HighLights
- प्याज में लेवाली जोरदार होने से दामों में मजबूती जारी है।
- प्याज की कुल आवक 80 हजार बोरी तक पहुंच गई।
- नुकसान होने से अच्छे मालों में स्टाकिस्ट सक्रिय हो गए हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। इंदौर की देवी अहिल्या बाई होलकर थोक मंडी में प्याज की आवक बढ़ी हुई है। इसके बावजूद प्याज में लेवाली जोरदार होने से दामों में मजबूती जारी है। प्याज की कुल आवक 80 हजार बोरी तक पहुंच गई। अन्य राज्यों की ओर प्याज की नई फसल पर बीते दौर की बरसात का असर पड़ने और नुकसान होने से अच्छे मालों में स्टाकिस्ट सक्रिय हो गए हैं। आम व्यापारिक धारणा है कि आगे प्याज तेजी पकड़ेगा।
मंडी भाव: प्याज बेस्ट 4200 से 4500, एवरेज 3800-4100, अच्छा गोल्टा 3800-4100, गोल्टी 3400 से 3700, आलू बेस्ट 2500-2600 एवरेज 2100-2300, गुल्ला 1800-1900 रुपये। लहसुन ऊंटी 26000 से 27000, बोल्ड 23000 से 25000, मीडियम 21000-22000 व बारीक 15000-17000 रुपये क्विंटल।