Investment Tips: पैसे की जरूरत, रिस्क लेने की क्षमता, उम्र पर निर्भर करता है कहां किया जाए निवेश
समय के साथ निवेश करने के नए विकल्प भी सामने आए हैं, लेकिन जोखिम भी बढ़ा है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कम उम्र में लंबी अवधि के लिए किया गया निवेश अच्छा फल देता है।
Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 02:26:43 PM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 02:26:43 PM (IST)
HighLights
- निवेश में निरंतरता बहुत जरूरी
- छोटा-छोटा निवेश देता है फल
- चार्टर्ड अकाउंटेंट से जानें बड़ी बातें
लवीश तांतेड़. निवेश बेहतर लाभ और पूंजी के निर्माण के लिए किया जाता है। इसके लिए यह जरूरी है कि निवेश करते समय निरंतरता रखी जाए। चाहे निवेश छोटी राशि से हो या बड़ी राशि से, इससे फर्क नहीं पड़ता।
आपके पैसे बचाने और निवेश करने में निरंतरता सबसे महत्वपूर्ण कारक है। आप लगातार जितनी लंबी अवधि के लिए निवेश के पथ पर अग्रसर होंगे, उतना बेहतर लाभ हासिल कर सकेंगे।
कमाई के पहले दिन से ही करें निवेश
- निवेश के लिए अलग-अलग विकल्प तलाशने चाहिए और कमाई के पहले दिन से ही निवेश शुरू कर देना चाहिए। विभिन्न निवेश माध्यमों में म्यूचुअल फंड, शेयर-स्टॉक, सोना, एनएससी, बांड, पीपीएफ जैसे विभिन्न तरीकों हो सकते हैं।
- कई व्यक्ति रियल एस्टेट व रियल एस्टेट फंड जैसे माध्यमों को भी पसंद करते हैं। निवेश किस तरीके और माध्यमों में किया जाए, यह विकल्प प्रत्येक व्यक्ति की पैसे की जरूरत, रिस्क लेने की क्षमता, उम्र पर निर्भर करता है।
निवेश के विकल्प व नीति में समय व मार्केट की स्थितियों के अनुसार बदलाव भी किया जा सकता है। निवेश बचत भाग में कमाई का आवंटन महत्वपूर्ण है और यह लगभग सभी व्यक्तियों द्वारा अनदेखा किया जाता है।
पूंजी निवेश आवंटन आय से किया जाना चाहिए, न कि व्यय के बाद बची हुई आय से। निरंतरता के बारे में एक और बड़ी बात यह है कि यह समय के साथ आपके पैसे को बढ़ने में कैसे मदद करती है।
कल्पना कीजिए कि आप एक छोटा सा बीज बोते हैं और उसे नियमित रूप से पानी देते हैं। अंततः यह एक बड़ा, मजबूत पेड़ बन जाता है। निवेश के साथ निरंतरता इसी तरह काम करती है। यदि आप इसे जारी रखते हैं तो छोटा छोटा निवेश भी बड़ा बन कर आपकों मीठे फल दे सकता है। (लवीश तांतेड़ पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)