ITR File : अब 30 सितंबर तक ऑनलाइन करें आईटीआर दाखिल, यहां जानिये आसान तरीके
इससे पहले 25 जून की अधिसूचना के अनुसार राशि भुगतान की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 बताई गई थी। ...और पढ़ें
By Navodit SaktawatEdited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Wed, 01 Sep 2021 04:40:07 PM (IST)Updated Date: Wed, 01 Sep 2021 04:43:10 PM (IST)

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने रविवार को आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 अगस्त, 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ऐसे फॉर्मों की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग के लिए नियत तारीखों को और बढ़ाने का फैसला किया। इससे पहले 25 जून की अधिसूचना के अनुसार राशि भुगतान की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 बताई गई थी। इसके अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल में करदाताओं के सामने आने वाली गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए आईटी कंपनी इंफोसिस को 15 सितंबर तक का समय दिया है। यहां हम आपको आईटीआर दाखिल करने के ऑनलाइन तरीके बता रहे हैं।
इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन फाइल करने के ये हैं तरीके
1: आधिकारिक आईटीआर पोर्टल पर जाएं - https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
2: इनकम टैक्स रिटर्न पर टैप करें और फिर 'फाइल इनकम टैक्स रिटर्न' पर क्लिक करें।
3: आकलन वर्ष विकल्प चुनें
4: आईटीआर दाखिल करने के लिए मोड का चयन करें - आगे बढ़ें पर क्लिक करें
5: नया आईटीआर दाखिल करना शुरू करें पर क्लिक करें।
7 - उस आईटीआर प्रकार का चयन करें जिसे आप फाइल करना चाहते हैं।
8 - कारण चुनें कि आप आईटीआर क्यों चाहते हैं और आवश्यक आवश्यकताओं को भरें।
9 - यदि लागू हो तो भुगतान करें।
10 - फॉर्म का पूर्वावलोकन करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें