बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। LIC Jeevan Azad Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। एलआईसी में बीमा के साथ निवेश के कई प्लान हैं। कंपनी समय-समय पर नई स्कीम्स लेकर आती है। LIC में पैसा सुरक्षित रहता है। बीमा कंपनी की कई स्कीम्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ऐसी की एक स्कीम 'जीवन आजाद प्लान' है। इस प्लान को एलआईसी ने पिछले साल लॉन्च किया था।
यह प्लान नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग और इंडिविजुअल प्लान है। इस स्कीम में 15 से 20 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। जीवन आजाद प्लान में न्यूनतम मूल बीमाकृत राशि दो लाख रुपये है। वहीं अधिकतम सम इश्योर्ड पांच लाख रुपये है। इस पॉलिसी में धारक को पूरा भुगतान एकसाथ दिया जाता है। एलआईसी के अनुसार, जिनकी आयु आठ साल या उससे अधिक है। उनके लिए जोखिम को स्वीकार किए जाने की तारीख से शुरू हो जाएगा। इस पॉलिसी में मैच्योरिटी के लिए धारत की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 70 साल है।
प्रवेश की न्यूनतम उम्र- 90 दिन (पूर्ण)
प्रवेश की अधिकतम उम्र- 50 साल (नजदीकी पॉलिसी पर), 65 वर्ष (नजदीकी जन्मदिन पर) पॉलिसी अवधि को घटाकर यदि पॉलिसियों को POSP-LI/CPSC-SPV के जरिए लिया जाता है।
परिपक्वता की न्यूनतम उम्र- 18 साल
परिपक्वता की अधिकतम उम्र- 70 साल
पॉलिसी अवधि- 15 से 20 साल
प्रीमियम भुगतान करने की अवधि- पॉलिसी अवधि से आठ साल घटाकर
न्यूनतम मूल बीमाकृत राशि- दो लाख रुपये
अधिकतम मूल बीमाकृ राशि- पांच लाख रुपये
इस प्लान में प्रीमियमों का भुगतान वार्षिक, छमाही, तिमाही और मासिक किया जा सकता है।
मासिक- 5,000 रुपये
तिमाही- 15,000 रुपये
छमाही- 25,000 रुपये
वार्षिक- 50,000 रुपये