LIC Policy: इस स्कीम में 45 रुपये निवेश करके उठा सकते हैं 36 हजार का लाभ, जानिए डिटेल्स
LIC Jeevan Umang Policy: एलआईसी ग्राहकों के लिए हमेशा जबरदस्त स्कीम्स लेकर आता है। इन प्लान में निवेश कर आप अपना और परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। एलआईसी की एक खास स्कीम जीवन उमंग पॉलिसी है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 08 Oct 2022 09:43:09 PM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Oct 2022 09:43:09 PM (IST)
LIC Jeevan Umang Policy: एलआईसी ग्राहकों के लिए हमेशा जबरदस्त स्कीम्स लेकर आता है। इन प्लान में निवेश कर आप अपना और परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। एलआईसी की एक खास स्कीम जीवन उमंग पॉलिसी है।LIC Jeevan Umang Policy: बीमा वित्तीय नुकसान से बचने का अच्छा तरीका है। यह व्यक्ति को मुआवजे की गारंटी देता है। जब बीमा पॉलिसी खरीदने की बात आती है, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश का सबसे बड़ा बीमाकर्ता है। सरकार समर्थित बीमाकर्ता सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों के लिए कई तरह के विकल्प प्रदान करता है। एलआईसी की कई पॉलिसी है। आज हम आपको जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पॉलिसी में 45 रुपये निवेश कर सालाना 36 हजार का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में।
LIC जीवन उमंग पॉलिसी
एलआईसी की जीवन उमंग ऐसी पॉलिसी है, जो ग्राहकों के परिवार को इनकम और सुरक्षा दोनों प्रदान करती है। यह योजना प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत से परिपक्वता तक सालना उत्तरजीविता लाभों के अतिरिक्त परिपक्वता पर या जीवन भर एकमुश्त भुगतान प्रदान करती है।
- जीवन उमंग पॉलिसी में सिर्फ 45 रुपये प्रति दिन की जमा राशि कर 36 हजार रुपये वार्षिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर के लिए 26 वर्ष की उम्र में साइन अप करते हैं। तब आपको करीब 1350 रुपये मासिक या 45 रुपये प्रति दिन का भुगतान करना होगा। ऐसे में वार्षिक प्रीमियम 15,882 रुपये होगा।
- 30 सालों के लगातार प्रीमियम भुगतान के बाद, LIC आपके निवेश पर 36,000 रुपये सालाना जमा करना शुरू कर देगी। अगर पॉलिसीधारक निवेश के 31वें साल से 100 वर्ष की आयु तक 36 हजार रुपये वार्षिक रिटर्न अर्जित करता है। ऐसे में कुल 36 लाख रुपये जमा होंगे।
एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के अन्य लाभ
- आयकर अधिनियम की धारा 80सी पॉलिसीधारक को कटौती की अनुमति देती है। एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के तहत मूल बीमा रकम दो लाख रुपये है।
- अगर पॉलिसीधारक की मौत 100 साल की आयु से पहले हो जाती है, तो नामित व्यक्ति को एकमुश्त भुगतान प्राप्त होगा।
- जीवन उमंग पॉलिसी में 15, 20, 25 और 30 साल की प्रीमियम शर्तें हैं।