देश में बेरोजगारी हो रही कम ! EPFO से 14.65 लाख और ESIC से 13.21 लाख नए सदस्य जुड़े
रिपोर्ट के मुताबिक EPFO से जुलाई में 14.65 लाख नए सदस्य जुड़े, यानी इतने लोगों ने नई जॉब शुरु की।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Sat, 25 Sep 2021 04:07:47 PM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Sep 2021 04:07:47 PM (IST)

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सामाजिक सुरक्षा योजना में जुलाई महीने में 13.21 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। जबकि जून में 10.58 लाख नये मेंबर्स शामिल हुए। ताजा जारी हुए आंकड़ों के अनुसार ESIC से अप्रैल में 10.72 लाख और मई में 8.87 लाख नए सदस्य जुड़े। यह बताता है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के साथ देश में बेरोजगारी भी तेजी से कम हुई है।
ESIC में जुड़े 1.15 करोड़ नए मेंबर्स
एनएसओ की रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में ESIC से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या 1.55 करोड़, 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ थीं। रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2017 से मार्च 2018 में 83.35 लाख नए सदस्य शामिल हुए।
अप्रैल 2018 से जारी कर रही रिपोर्ट
एनएसओ अपनी रिपोर्ट ईएसआईसी, ईपीएफओ और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण से जुड़ने वाले नए अंशधारकों को आंकड़ों पर जारी करती है। साल 2018 से कंपनी इस तरह के आंकड़े जारी कर रही है।
ईपीएफओ से जुड़े 14.65 लाख सब्सक्राइबर्स
रिपोर्ट के मुताबिक ईपीएफओ (EPFO) से जुलाई में 14.65 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े। जबकि सितंबर 2017 से फरवरी 2021 के दौरान 4.51 करोड़ नए सदस्य शामिल हुए। एनएसओ ने कहा कि रिपोर्ट संगठित क्षेत्र में रोजगार स्तर के अलग-अलग परिदृश्य को दिखाती है। यह समग्र रूप से नौकरी का आकलन नहीं करती है।