नई दिल्ली। Amazon India लोगों को घर बैठे कमाई करने के अवसर उपलब्ध करा रहा है। कंपनी पार्ट टाइम काम के मौके प्रदान कर रहा है। कोई भी शख्स अपने खाली समय में इससे जुड़कर प्रति घंटे 120-140 रुपये तक की कमाई कर सकता हैं। दरअसल, अमेज़न इंडिया ने देश के 35 से ज्यादा शहरों में अमेज़न फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम के विस्तार का एलान किया है। इस वैश्विक डिलीवरी प्रोग्राम को कंपनी ने जून 2019 में लॉन्च किया गया था और इसका लक्ष्य पार्ट टाइम काम के अवसर पैदा करना था, जहां पर लोग स्वयं के बॉस बनें, खुद का शेड्यूल बनाएं और अमेज़न के ग्राहकों को पैकेजेज की डिलीवरी कर प्रति घंटे के हिसाब से 120 से 140 रुपये कमायें।
जून 2019 में यह प्रोग्राम सिर्फ 3 शहरों तक सीमित था, जो जून 2020 में 35 शहरों तक इसका विस्तार हो गया है। कंपनी की इस योजना ने मेट्रो शहरों और नॉन-मेट्रो शहरों, जैसे रायपुर, हुबली, ग्वालियर और नासिक आदि में लोगों के लिये पार्ट-टाइम काम के हजारों अवसर निर्मित किये हैं। अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के विस्तार से कंपनी की डिलीवरी क्षमता के बढ़ने से ऐसे वक्त में और मदद मिलेगी, जब देशभर के घरों में कैद ग्राहक अपने घर पर उत्पादों की सुरक्षित आपूर्ति चाहते हैं।
जून 2019 में अपने लॉन्च के बाद से इस योजना ने ऐसे छात्रों, गृहिणियों और लोगों के लिये अवसर पैदा किये हैं, जो अपने खाली समय में अमेज़न के पैकेजेज की डिलीवरी कर अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते हैं। इच्छुक डिलीवरी पार्टनर्स साइन-अप कर अपनी मर्जी के अनुसार शेड्यूल चुन सकते हैं और पैकेजेज डिलीवर कर सकते हैं। वो यह सब अमेज़न फ्लेक्स एप के उपयोग से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये इच्छुक लोग https://flex.amazon.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
अमेज़न इंडिया के लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन के निदेशक प्रकाश रोचलानी के मुताबिक पिछले एक साल में हमें अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के लिये हजारों ऐसे लोगों से बेहतरीन रिस्पांस मिला है, जिन्हें अमेज़न के ग्राहकों को डिलीवरी कर लाभ पहुंचा है। अमेज़न फ्लेक्स के पार्टनर्स पार्ट टाइम काम कर अपने खाली समय में अच्छी कमाई करते हैं, खासकर ऐसे वक्त, जब देशव्यापी लॉकडाउन के प्रभाव से देश की अर्थव्यवस्था उबर रही है।