Petrol Diesel Price Today 28 April: राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 105 रुपए, जानें आपके शहर में ताजा भाव
Petrol Diesel Price Today 28 April बुधवार को मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने की अपील
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 28 Apr 2022 07:51:23 AM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Apr 2022 07:51:23 AM (IST)

Petrol Diesel Price Today 28 April । सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह पेट्रोल और डीजल के ताजा कीमतें जारी कर दी है। आपको बता दें कि बीते कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई हैं और कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए और डीजल की कीमत 96.67 रुपए के करीब है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आज तेल की ताजा कीमत जारी कर दी है, जिसके मुताबिक आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए और डीजल 104.77 रुपए में बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए और डीजल 99.83 रुपए प्रति लीटर भाव हो चुका है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपए और डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
मध्यप्रदेश में पेट्रोल का भाव 118 रुपए
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 लीटर पेट्रोल 118.07 रुपए प्रति लीटर, डीजल 101.09 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है। राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 118.03 रुपए और डीजल 100.92 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।
देश के प्रमुख शहरों में तेल की कीमत
शहर पेट्रोल का भाव डीजल का भाव
दिल्ली 105.41 96.67
मुंबई 120.51 104.77
कोलकाता 115.12 99.83
चेन्नई 110.85 100.94
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से टैक्स घटाने की अपील की
बुधवार को मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने की अपील की। पीएम मोदी ने विपक्षी मुख्यमंत्रियों से जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जैसे नवंबर महीने में केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी कम की थी, उसी प्रकार राज्य को भी तेल पर से वैट टैक्स में कटौती करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत बाकी राज्यों से ज्यादा है, ऐसा करना अन्याय है क्योंकि इससे पड़ोसी राज्यों को भी नुकसान होता है क्योंकि लोग वहां तेल भरने के लिए जाते हैं।
रोज अपडेट होती है तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर रोज ही पेट्रोल और डीजल की कीमत अपडेट की जाती है। तेल कंपनियां रोज समीक्षा करने के बाद ताजा कीमत जारी करती है। अगर आप अपने शहर में तेल की ताजा कीमत जानना चाहते हैं तो एसएमएस के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड भेजकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। शहर का RSP कोड कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।