पीएम किसान योजना: इस दिन किसानों के खातों में आएगी 16वीं किस्त, लाभ चाहिए तो तुरंत कर लें ये काम
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपय का वित्तीय लाभ मिलता है। हर चार महीने में दो हजार रुपये खाते में जमा होते है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sun, 18 Feb 2024 04:52:18 PM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Feb 2024 04:52:18 PM (IST)
PM Kisan Yojanaडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 15वीं किस्त जारी हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को पात्र किसानों को स्कीम की किस्त की रकम जारी की थी। प्रधानमंत्री ने अपने झारखंड दौरे के दौरान आठ करोड़ से ज्यादा किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक जारी किए थे। अब पीएम किसान स्कीम की अगली किस्त को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। इसके लिए पोर्टल पर अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा। ऐसा न करने पर किसान भाई योजना से वंचित रह जाएंगे।
16वीं किस्त के लिए ईकेवाईसी करवाएं
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपय का वित्तीय लाभ मिलता है। हर चार महीने में दो हजार रुपये खाते में जमा होते है। पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए ईकेवाईसी कराना जरूरी है। OTP आधारित ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल या बायोमेट्रिक ईकेवाईसी सीएससी केंद्रों में जाकर करवा सकते हैं।
कब जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्त?
पीएम किसान योजना की किस्त हर चार महीने में जारी की जाती है। 15वीं किस्त नवंबर में जारी की गई थी। अब अगली किस्त फरवरी से मार्च के बीच जारी होने की उम्मीद है। फिलहाल 16वीं किस्त को लेकर निश्चित तारीख सामने नहीं आई है।
ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम
- किसानों को सबसे पहले प्रधानमंत्री सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को खोलना होगा।
- होमपेज पर Farmers Corner पर क्लिक करें।
- Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary List का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर किसान भाई अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव चुनें।
- Get Report के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, लिस्ट की जानकारी आपके सामने होगी।
ऐसे चके करें बेनेफिशियरी स्टेटस
- किसान भाई, बेनेफिशियरी स्टेटस से ये पता कर सकते हैं कि उनके खाते में किसान सम्मान निधि की राशि जमा होगी या नहीं।
- इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाइए।
- Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, उसके बाद Get Data पर क्लिक करना होगा। बेनेफिशियरी स्टेटस पर ई-केवाईसी के आगे NO लिखा होगा तो इसका मतलब है कि आपके खाते में किसान सम्मान निधि जमा नहीं होगी।
आधार कार्ड के बिना लाभार्थी की स्टेटस की जांच ऐसे करें
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- किसान कॉर्नर विकल्प यहां होमपेज के दाईं ओर पाया जा सकता है।
- लाभार्थी स्थिति लिंक पर क्लिक करें
- नया पेज खोलने के लिए या तो पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर विकल्प चुनें।
- कैप्चा कोड दर्ज करें
- जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें