Post Office MIS: डाकघर की इस बचत योजना में करें निवेश, मिलेगा 7.40 प्रतिशत की ब्याज दर से फायदा
Post Office MIS: जो लोग बचत योजनाओं में अपना धन निवेश करना चाहते हैं उनके लिए डाकघर की यह योजना काफी कारगर साबित हो सकती है। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपकी धन राशि मैच्योरिटी तक सुरक्षित रहेगी क्योंकि यह एक सरकारी योजना है। ऐसे में रिटर्न गारंटीड है और एफडी की तुलना में इसमें मिलने वाला पैसा अधिक है।
Publish Date: Mon, 22 Jul 2024 12:03:47 PM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Jul 2024 12:17:59 PM (IST)
पोस्ट ऑफिस की बचत योजना। - प्रतीकात्मक तस्वीरHighLights
- इस योजना में धन राशि निवेश पर टीडीएस लागू नहीं होता।
- निजी रूप से कर सकते हैा 9 लाख रुपए तक का निवेश।
- संयुक्त रूप से कर सकते हैं 15 लाख रुपए तक का निवेश।
नईदुनिया प्रतिनिधि,रायपुर। अगर आप निवेश के विकल्प की तलाश में है तो आपके लिए डाकघर की एमआईएस (मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम) भी काफी लाभदायक रहेगा। डाकघर का होने के कारण इसे अत्यधिक विश्वसनीय माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार इसमें व्यक्तिगत रूप से 9 लाख या संयुक्त रूप से 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते है,निवेश की अवधि 5 वर्ष है। डाक विभाग के अनुसार पूंजी सुरक्षा इसका पहला उद्देश्य है। अप्रैल से जून 2024 के लिए इसमें ब्याज दर 7.40 प्रतिशत है।
इस उदाहरण से समझें
उदाहरण के लिए इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि राजेश कुमार ने 5 साल के लिए पोस्ट आफिस के एमआईएस स्कीम में 9 लाख रुपये का निवेश किया है,इस पर ब्याज 7.40 प्रतिशत है। इस प्रकार उसका मासिक ब्याज 5550 रुपये होगा। परिपक्वता के बाद वह अपनी जमा राशि 9 लाख रुपये के साथ संचित ब्याज किसी भी डाकघर से निकाल सकते हैं।
![naidunia_image]()
एमआईएस के ये भी लाभ
- इसे इलेक्ट्रानिक क्लीयरेंस सर्विस(ईसीएस) के माध्यम से भी अपने बचत खाते में स्थानांतरित कर सकते हैं।
- इसके सात ही मासिक आय योजना में आपकी धनराशि परिपक्वता तक सुरक्षित रहती है,क्योंकि यह सरकार समर्थित योजना है।
- इसमें गारंटीड रिटर्न है तथा एफडी जैसे अन्य फिक्सड इनकम निवेशों की तुलना में ज्यादा है।
- इसमें निवेश धारा 80 सी के अंतर्गत कवर नहीं है, टीडीएस भी लागू नहीं है।
- आप चाहें तो 2 या 3 लोगों के साथ संयुक्त खाता खोल सकते हैं।
- इस स्थिति में कुल 15 लाख रुपये की राशि निवेश की जा सकती है।
निवेश सलाहकार व बीमा विशेषज्ञ बृजेश पटेल ने बताया कि इसमें निवेश भी लाभदायक रहेगा। निवेशकों को सुरक्षित निवेश करना है तो इसमें आगे बढ़ सकते हैं।