Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में निवेश करना फायदेमंद, पैसे हो जाएंगे डबल
Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5.5 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है।साथ ही रकम भी सुरक्षित रहती है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Sun, 08 Aug 2021 06:41:32 PM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Aug 2021 06:41:32 PM (IST)

Post Office Saving Schemes: आज के समय पैसा निवेश करने के कई ऑप्शन है। हालांकि इनवेस्टमेंट करना आसान नहीं होता है। कभी बिना ज्ञान के निवेश पर नुकसान भी उठाना पड़ता है। वैसे देखा जाएं तो निवेश के लिए बैंक, बीमा और पोस्ट ऑफिस एक बेस्ट ऑप्शन है। जहां रकम तो सुरक्षित रहती हैं। वहीं अच्छा ब्याज भी मिलता है। अगर आप भी निवेश करने का सोच रहे हैं। वह चाहते हैं कि पैसा सिक्योर रहें तो डाक घर अच्छा विकल्प है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की कुछ बचय योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आपका पैसा डबल हो जाएंगे।
1. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5.5 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है। इस योजना में 5 साल के निवेश पर 6.7% ब्याज डाकघर दे रहा है। इस ब्याज दर से पैसे निवेश करने पर पैसा करीब 10 साल में डबल हो जाएंगे।
2. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में 4 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है। इसमें निवेश करने पर पैसा डबल होने में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा।
3. डाकघर रिकरिंग डिपॉजिट
डाकघर रिकरिंग डिपॉजिट पर फिलहाल 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में निवेश करने पर 12 साल में रकम डबल हो जाएगा।
4. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना में 6.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।
5. डाकघर सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम
डाकघर की बुजुर्गों के लिए यह एक अच्छी स्कीम है। इस योजना में 7.4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।
6. पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड में 7.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। इस रेट पर निवेश से पैसा करीब दस साल में डबल हो जाएंगे।