SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अमृत कलश योजना में 31 दिसंबर तक कर सकते हैं निवेश
एसबीआई अमृत कलश में निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 तक थी, जिसे बैंक ने 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Wed, 16 Aug 2023 07:13:20 PM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Aug 2023 07:20:28 PM (IST)
SBI: 4 महीने के लिए बढ़ी अमृत कलश योजना में निवेश की तिथिHighLights
- SBI ने बढ़ाई अमृत कलश योजना की अंतिम तिथि
- अब 31 दिसंबर तक कर सकते हैं निवेश
- 400 दिनों की एफडी पर 7% से ज्यादा ब्याज
SBI Amrit Kalash FD Plan: एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया है। अब बैंक के कस्टमर्स, SBI की स्पेशल एफडी योजना 'अमृत कलश' में 31 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं। इससे पहले ये स्कीम केवल 15 अगस्त 2023 तक के लिए उपलब्ध थी। लेकिन एसबीआई ने इसकी अंतिम तिथि को अगले 4 महीनों के लिए बढ़ा दिया है। 400 दिनों की पीरियड वाली इस एफडी योजना में निवेशकों को उच्चतम रिटर्न के साथ कई लाभ मिलते हैं। कोई भी ग्राहक इस योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन निवेश कर सकता है।
'अमृत कलश' योजना की खासियत
एसबीआई अमृत कलश में निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 तक थी, जिसे बैंक ने 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया है। अमृत कलश स्पेशल स्कीम में कोई भी कस्टमर 400 दिनों के पीरियड के साथ निवेश कर सकता है। भारतीय स्टेट बैंक के मुताबिक अमृत कलश स्पेशल एफडी योजना में निवेश करने वाले आम नागरिकों को 7.10% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.60% है।
कई अन्य सुविधाएं
इसमें निवेशकों को मासिक, तिमाही और छमाही ब्याज का पेमेंट किया जाता है। मैच्योरिटी पर टीडीएस काटने के बाद ब्याज का पैसा ग्राहक के खाते में जोड़ दिया जाएगा। 400 दिनों की अवधि से पहले अमृत कलश एफडी में से पैसा निकालने पर बैंक जुर्माने के रूप में लागू दर से 0.50% से 1% कम ब्याज दर ले सकता है। वहीं, अमृत कलश निवेशकों को इसके बदले लोन की सुविधा भी मिलती है।