दिवाली से पहले जियोमार्ट ने इंदौर में किराना दुकानदारों के साथ पार्टनरशिप शुरू कर दी है। इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किराना दुकानदार जियोमार्ट के साथ आसानी से जुड़ कर डिजिटल कारोबार की दुनिया में कदम रख सकते हैं। दिवाली से पहले अपनी दुकान को ऑनलाइन ले जाने का ये उनके लिए अच्छा मौका है। इंदौर के साथ महू, उज्जैन, देवास, पीथमपुर के किराना दुकानदार भी जियोमार्ट पार्टनर बन सकते हैं।
जियोमार्ट किराना पार्टनर बनने पर दुकानदारों को कई तरह के फायदे मिलेंगे। इसके जरिए वो खुद किफायती दर पर होलसेल किराना की ऑनलाइन खरीदारी कर सकेंगे। नियमित सप्लाई के कारण उनके स्टॉक में कभी कमी नहीं आएगी और प्रोडक्ट की रैंज बढ़ जाएगी। साथ ही वो अपना कारोबार ऑनलाइन ले जाकर ग्राहकों की बढ़ोतरी भी कर सकेंगे। किराना दुकानदार जियोमार्ट से जुड़ने के लिए 18008962000 पर फोन कर सकते हैं। किराना के अलावा केमिस्ट और जनरल स्टोर चलाने वाले भी जियोमार्ट पार्टनर बन सकते हैं।
जियोमार्ट से जुड़ने पर किराना दुकानदरों को सिर्फ 3000 रुपए के रिफंडेबल डिपॉजिट पर जियो पीओएस मशीन मिलेगी। ये मशीन उनके लिए कई तरह के काम आसान कर देगी। इस पीओएस मशीन के जरिए दुकानदार सामान के बारकोड को स्कैन कर बिल बना सकते हैं, उसे प्रिंट कर ग्राहक को दे सकेंगे। इसमें डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड और यूपीआई से पेमेंट लेने की भी सुविधा है। साथ ही पूरी दुकान के सामान की इंट्री इस मशीन में हो जाएगी।
जियोमार्ट किराना पार्टनर बनने के लिए दुकानदारों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक डॉक्यूमेंट देना होगा। इसके साथ ही दुकान के डॉक्यूमेंट जैसे कि एफएसएसएआई/एफडीए लाइसेंस, जीएसटी, ट्रेड लाइसेंस, दुकान स्थापना प्रमाणप्रत्र, डिस्ट्रीब्यूटर बिल में से कोई एक डॉक्यूमेंट देना होगा।
इंदौर में जियोमार्ट पायलट के दौरान जुड़े भमोरी में अमित किराना स्टोर के मालिक हेमंत बिदावत के मुताबिक 'मेरे कारोबार में गिरावट आ रही थी लेकिन जियो मार्ट से जुड़ने के बाद कारोबार में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है