
नई दिल्ली। Sovereign Gold Bond: अगर आप सोना खरीदने या निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब केंद्र सरकार सस्ते में गोल्ड बेचेगी। जिससे बाजार से कम कीमत पर पीला धातू मिल सकता है। यह जानकारी RBI ने दी है। आप कब सस्ता सोना खरीद सकते हैं और किस भाव पर मिलेगा। आइए आगे जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज जारी कर दी है। सोना खरीदने के लिए 11 से 15 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन खुली रहेगी। सॉवरेन गोल्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। इस स्कीम में निवेश 24 कैरेट शुद्ध सोने में निवेश करते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए निर्गम मूल्य 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। ऑनलाइन खरीदने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। इससे कीमत 5,873 रुपये प्रति ग्राम रह जाएगी।
इस स्कीम के तहत सोने में निवेश करने पर अर्धवार्षिक आधार पर 2.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। इस बॉन्ड की परिपक्वता अवधि आठ साल है।
निवेश एसएचसीआईएल, पोस्ट ऑफिस, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई के माध्यम से सोना खरीद सकते हैं।