काम की खबर: SBI ने अपनी खास स्कीम में बढ़ाई ब्याज दर, दो साल में मिलेगा शानदार मुनाफा
SBI ने सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिससे निवेशकों को पहले से अधिक ब्याज मिलेगा।
Publish Date: Fri, 31 May 2024 03:45:36 PM (IST)
Updated Date: Fri, 31 May 2024 03:45:36 PM (IST)
SBI Sarvottam term Deposit Scheme की ब्याज दर में बढ़ोतरीHighLights
- सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी
- SBI ने पिछले साल लांच की थी स्कीम
- 0.75 प्रतिशत बढ़ाई ब्याज दर
SBI Sarvottam term Deposit Scheme बिजनेस डेस्क, इंदौर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने निवेशकों के लाभ के लिए बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत बैंक ने अपनी एक स्पेशल एफडी स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। जिसका रिटेल और बल्कि दोनों तरह के निवेशकों को फायदा मिलेगा। एफडी स्कीम में यह बदलाव 15 मई से लागू हो चुका है।
दरअसल, एसबीआई द्वारा पिछले वर्ष एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम (SBI Sarvottam term Deposit Scheme) लांच की गई थी, जिसका उद्देश्य निवेशकों को ज्यादा लाभ पहुंचाना था। वहीं अब इसमें ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है, जिससे निवेशकों को सामान्य एफडी की दरों से अधिक ब्याज का लाभ मिलेगा।
![naidunia_image]()
इतना बढ़ा ब्याज
सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम में एसबीआई ने 0.75 प्रतिशत यानी 75 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। लिहाजा अब निवेशकों को इस स्कीम पर 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। यह ब्याज दो साल की अवधि वाले निवेश पर दिया जाएगा। जबकि एक साल की अवधि वाले निवेश पर 7.10 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
सीनियर सिटीजन को इतना लाभ
इस एफडी योजना (SBI FD Scheme) के तहत सीनियर सिटीजन को सामान्य निवेशकों की तुलना में अधिक ब्याज का लाभ मिलेगा। एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत यानी 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की है, ऐसे में उन्हें दो साल की अवधि पर 7.90 और एक साल की अवधि के लिए 7.6 प्रतिशत ब्याज का लाभ मिलेगा।