PAN कार्ड से चेक करें कितना कटा है टीडीएस, इन स्टेप्स को फॉलो करके जानिए सबकुछ
TDS Check by Pan Card: जब कोई कंपनी कर्मचारी को वेतन देती है। तो इसके पहले इसमें से टीडीएस काट लेती है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 08 Jul 2022 03:19:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Jul 2022 03:18:59 PM (IST)

TDS Check by Pan Card: आजकल हर व्यक्ति के कमाई के कई सोर्स होते हैं। सभी इनकम पर टीडीएस कटता है। ऐसे में उन्हें पता नहीं होता कि टीडीएस कितना और कब कटा है। कई लोग इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते, तो आईटीआर रिटर्न भी दाखिल नहीं करते हैं। इसके बावजूद टीडीएस के पैसे कट जाते है। टैक्स से जुड़ी चीजों को समझना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में हम आपकी मदद करने जा रहे है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे पैन कार्ड के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपका टीडीएस कटा है या नहीं।
जानिए टीडीएस क्या है?
सबसे पहले जानिए आखिर टीडीएस क्या होता है। आयकर विभाग के नियमों के अनुसार एक निश्चित रकम के भुगतान के बाद उसपर टैक्स लगता है। यह कमीशन सैलरी या अन्य स्त्रोत से होने वाली इनकम पर मिलता है। इस पर टैक्स का 10% हिस्सा अलग से काट लिया जाता है। ये डिडक्ट राशि खाते में जमा हो जाती है।
टीडीएस की राशि वापस होती है
अगर आप इनकम टैक्स स्लैब में नहीं आते हैं, तो आपको टीडीएस की राशि वापस मिल जाती है। इसके लिए आईटीआर फाइल करना होगा। आईटीआर में पैन नंबर डालते ही पूरा रिकॉर्ड अटैच हो जाता है। टीडीएस के संबंध में जानकारी प्राप्त करना आसान है। इसके लिए पैन कार्ड के जरिए टीडीएस चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें टीडीएस?
1. सबसे पहले वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
2. अब पैन या आधार नंबर से लॉगिन करें।
3. अकाउंट फॉर्म 26AS Tax Credit पर क्लिक करें। फिर View Tax पर क्लिक करना होगा।
4. यहां आईटीआर का ईयर और फाइल टाइप का चयन करें।
5. अब आपको टीडीएस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।