बिजनेस डेस्क, इंदौर। डिजिटल दुनिया ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है, लेकिन इसके साथ ही बढ़ते साइबर अपराधों ने लोगों के लिए नए खतरे पैदा कर दिए हैं। जहां एक ओर इंटरनेट, मोबाइल और एप्स के माध्यम से हम बैंकिंग, शॉपिंग और टिकट बुकिंग जैसी सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा रहे हैं।
साइबर ठगी और धोखाधड़ी भी एक गंभीर चुनौती बन गई है। साइबर अपराधी अपनी चालाकियों और एआइ तकनीकों के माध्यम से लोगों को ठगने में सफल हो रहे हैं। ऐसे में इस चुनौती से निपटने के लिए जरूरी है कि हम साइबर अपराधों के बढ़ते तरीकों से सतर्क रहें।
इसी संदर्भ में सोमवार को नईदुनिया कार्यालय में एक अहम विमर्श हुआ, जिसमें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ स्वाति सोनी ने अपने विचार साझा किए और साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर चर्चा की।
नईदुनिया के कार्यालय में हुई इस विमर्श में स्वाति सोनी ने साइबर धोखाधड़ी के नए तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डिजिटल लेन-देन के बढ़ते चलन के कारण धोखाधड़ी के तरीके भी विकसित हो गए हैं, जिनसे बचने के लिए हमें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
विशेषज्ञ ने यह भी बताया कि साइबर अपराधी अक्सर अनजान वीडियो कॉल्स और फोन कॉल्स के जरिए लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं। ऐसी कॉल्स से बचना चाहिए, क्योंकि इनमें आपको धमकाया जा सकता है और फिर पैसे की मांग की जा सकती है।
स्वाति सोनी ने जॉब फिशिंग की बढ़ती घटनाओं की भी चर्चा की। साइबर अपराधी फर्जी जॉब ऑफर्स और साक्षात्कार के नाम पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराकर धोखाधड़ी करते हैं। उन्होंने सलाह दी कि किसी भी जॉब ऑफर को बिना जांचे-परखे स्वीकार न करें। कभी भी अपना व्यक्तिगत डेटा अनजान लोगों से साझा न करें।
उन्होंने कहा कि यदि आपको किसी अनजान कॉल पर यह कहा जाए कि आपका 'डिजिटल अरेस्ट' किया जा रहा है, तो तुरंत डरने की बजाय उस कॉल को काट दें और नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस को सूचित करें। ऐसे कॉल्स साइबर ठगी का हिस्सा हो सकते हैं और इसमें आपके डर का फायदा उठाया जा सकता है।
आजकल एआइ टूल्स की मदद से किसी की भी आवाज की नकल की जा सकती है। साइबर अपराधी आपके परिचित की आवाज में बात कर के आपको धोखा दे सकते हैं और पैसे की मांग कर सकते हैं। ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और अपने परिचितों से मामले की पुष्टि करें।
पढ़ें ये खबर- इंटरनेट कनेक्शन लगवाने के नाम पर शिक्षक से धोखाधड़ी, मामला दर्ज
मोबाइल और कंप्यूटर पर प्रमाणित एंटी वायरस का इस्तेमाल करें, जिससे किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी से बचा जा सके।
जब आप किसी वेबसाइट या एप पर हों, तो पॉपअप मेन्यू पर अनावश्यक क्लिक करने से बचें, क्योंकि ये अक्सर धोखाधड़ी करने के लिए इस्तेमाल होते हैं।
साइबर अपराधी अक्सर नि:शुल्क योजनाओं के नाम पर लोगों को फंसाते हैं। ऐसी योजनाओं से हमेशा दूर रहें, क्योंकि यह आपको धोखा देने के लिए तैयार किया जाता है।