अंबिकापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात मिल रही है। गुरुवार को अंबिकापुर से दिल्ली (हजरत निजामुद्दीन) के लिए सीधी ट्रेन आरंभ होगी। देश की राजधानी दिल्ली तक के लिए सीधी ट्रेन की मांग कई दशक से की जा रही थी। गुरुवार को क्षेत्रवासी रेल सुविधा के मामले में बड़े सपने के पूरा होने के प्रत्यक्षदर्शी बनेंगे। रेलवे स्टेशन अंबिकापुर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार तथा बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की उपस्थिति में बुधवार को नई ट्रेन सेवा आरंभ होने के कार्यक्रम का अंतिम पूर्वाभ्यास भी पूरा कर लिया गया। दुर्ग से विशेष ट्रेन अंबिकापुर भी पहुंच चुकी है। यही ट्रेन उद्घाटन के मौके पर सज-धज कर हजरत निजामुद्दीन के लिए गुरुवार सुबह रवाना होगी। उद्घाटन समारोह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वर्चुअली समारोह में शामिल होंगे। स्थानीय स्तर पर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री व अंबिकापुर विधायक टीएस सिंह देव अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जनता की मांग पर इस ट्रेन को रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है। साप्ताहिक चलने वाली यह ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से प्रति मंगलवार रात 11 बजे तथा अंबिकापुर से प्रति गुरुवार सुबह 7.15 बजे रवाना होगी। सफर करीब 20 घंटे का होगा। रेल और यात्री सुविधाओं के मामले में पिछड़े सरगुजा अंचल में अंबिकापुर से नई दिल्ली तक सीधी ट्रेन सेवा को बड़ी सौगात मानी जा रही है। इस सेवा के आरंभ हो जाने से व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उत्तर छत्तीसगढ़ में नए ट्रेन की सौगात मिलने से उत्साह का माहौल है। रेलवे स्टेशन परिसर के अलावा नई ट्रेन को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है।
22 साल पहले तक थी सिर्फ एक बोगी-
उत्तर छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. लरंगसाय के प्रयासों से 1978 में बिश्रामपुर से दिल्ली के लिए एक बोगी जुड़ी थी जो अनूपपुर से दिल्ली जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में जुड़ जाया करती थी। वर्ष 2000 तक यह सुविधा लोगों को मिली। बाद में यह एक बोगी भी छीन ली गई। अब 22 साल बाद दिल्ली जाने के लिए पूरी ट्रेन सरगुजा को मिल रही है।
35 मिनट का होगा उद्घाटन समारोह-
अंबिकापुर से हजरत निजामुद्दीन तक नई ट्रेन सेवा आरंभ होने का समारोह 35 मिनट का होगा। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सुबह 9.15 बजे से अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम की शुरुआत होगी और समापन 9.50 बजे होगा। सुबह 9.15 बजे अतिथियों का आगमन और स्वागत होगा। स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव का उद्बोधन सुबह 9ः20 से 9ः30 बजे तक होगा। सुबह 9.30 बजे केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रेल भवन नई दिल्ली से कार्यक्रम में आनलाइन जुड़ेंगे। उनके स्वागत में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार का स्वागत उद्बोधन होगा। 9.32 से 9.37 बजे तक केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह समारोह को संबोधित करेंगी। 9.37 से 9.42 बजे तक रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आनलाइन संबोधन होगा। 9.42 से 9.45 के बीच अतिथियों द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। 9.45 बजे से 9.50 बजे तक का समय धन्यवाद ज्ञापन के लिए सुनिश्चित किया गया है।
पहले दिन सामान्य टिकट से भी यात्रा कर सकेंगे यात्री-
अंबिकापुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच गुरुवार को आरंभ हो रही नई ट्रेन में रेलवे आरक्षण केंद्र से सामान्य टिकट लेकर भी यात्री यात्रा कर सकेंगे। टिकट लेने के बाद उन्हें ट्रेन में टीटीई से संपर्क कर टिकट का आरक्षण कराना होगा। पहले दिन जिस ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना किया जा रहा है उसमें वातानुकूलित कोच के अलावा सामान्य और स्लीपर बोगियां भी रहेंगी। पहले दिन के लिए रेलवे की आनलाइन बुकिंग भी आरंभ हो चुकी है। ट्रेन क्रमांक 00864 के नाम पर आनलाइन आरक्षण एक दिन पहले ही आरंभ हो चुका है।
उद्घाटन के बाद चलने वाली ट्रेन होगी वातानुकूलित-
उद्घाटन के बाद हजरत निजामुद्दीन -अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन विशेष ट्रेन की सभी बोगियां वातानुकूलित होंगी। बीस बोगी की ट्रेन में एलडब्ल्यूएफएएल (एक्जयुक्यूटिव क्लास एसी चेयर फर्स्ट क्लास) की एक बोगी होगी। इसके अलावा एलडब्ल्यूएसीसीडब्ल्यू (एसी सेकंड) क्लास की पांच, एलडब्ल्यूएसीसीएन (एसी थर्ड) क्लास की 11, एलडब्ल्यूसीबीएसी (एयर कंडीशनर पैंट्री किचन) की एक तथा एलडब्ल्यूएलआरआरएम (लगेज, जनरेटर व ब्रेक वेन) की दो बोगी होगी। यह रैक अब तक पुणे से हजरत निजामुद्दीन के नाम पर ट्रेन संख्या 12493-12494 से चल रही थी। यही पूरी रैक अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर के नाम से चलेगी।
सामान्य और स्लीपर क्लास की मांग उठेगी आज-
जनता की मांग पर हजरत निजामुद्दीन -अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन की सौगात मिली है। विशेष ट्रेन तभी स्थाई हो सकती है जब उम्मीदों के अनुरूप राजस्व प्राप्त हो लेकिन रेल प्रशासन द्वारा पूरी तरीके से वातानुकूलित ट्रेन चलाने के निर्णय से हर किसी का सफर कर पाना आसान नहीं है इससे राजस्व का नुकसान हो सकता है। यही वजह है कि इस ट्रेन की सौगात के स्थाई होने को लेकर भी आशंकाएं घर कर गई हैं। बताया जा रहा है कि इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय से चर्चा भी की। डीआरएम ने उद्घाटन समारोह के अवसर पर जनता की जरूरत के अनुरूप सामान्य और स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखने पर उसे रेलवे बोर्ड को अग्रेषित कर देने का वादा किया है। अब उद्घाटन समारोह में इस ट्रेन में सामान्य और स्लीपर क्लास की बोगियां शामिल करने की मांग भी उठेगी।
यह भी जानना जरूरी-
0 हजरत निजामुद्दीन से अंबिकापुर तक का सफर पूरा होगा 20.30 घंटे में।
0 ट्रेन की औसत गति होगी 56.34 किलोमीटर प्रति घण्टा।
0 ट्रेन संख्या 04044 के नाम से रवाना होगी हजरत निजानुद्दीन से।
0 अंबिकापुर से हजरत निजामुद्दीन तक का सफर पूरा होगा 21.20 घंटे में।
0 ट्रेन की औसत गति होगी 54.14 किलोमीटर प्रति घंटा।
0 ट्रेन संख्या 04043 के नाम से रवाना होगी अंबिकापुर स्टेशन से।
0 अंबिकापुर से हजरत निजामुद्दीन की दूरी 1155 किलोमीटर।
0 मंगलवार रात 11 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से आरंभ होकर बुधवार की शाम 7.30 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी ट्रेन।
0 गुरुवार की सुबह 7.15 बजे अंबिकापुर से रवाना होकर शुक्रवार सुबह 4.35 में हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी ट्रेन।
बाक्स-
हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर- हजरत निजामुद्दीन ट्रेन र्स्ट...
आगमन प्रस्थान स्टेशन आगमन प्रस्थान
--- 23.00 निजामुद्दीन 04.35 ---
पास 23.55 पलवल पास 3.45
00.58 00.10 मथुरा 02.13 02.15
01.50 01.55 आगरा कैंट 01.15 01.20
03.35 03.37 ग्वालियर 23.10 23.15
05.20 05.22 झांसी 21.50 21.55
पास 07.30 अगसोड पास 20.05
08.28 08.30 सागर 18.13 18.15
09.33 09.35 दमोह 17.08 17.10
11.00 11.10 कटनी मुड़वारा 15.30 15.40
पास 11.50 न्यू कटनी पास 15.10
12.42 12.44 उमरिया 12.23 12.25
13.55 14.00 शहडोल 11.10 11.15
14.40 14.45 अनूपपुर 10.25 10.30
15.40 15.45 बिजुरी 09.25 09.30
16.39 16.41 बैकंुठपुर रोड 08.20 08.22
17.10 17.12 सूरजपुर रोड 07.47 07.49
19.30 --- अंबिकापुर -- 07.15