सूरजपुर (नईदुनिया न्यूज)। श्री श्याम बाबा खाटू वाले के शहर स्थित श्याम मंदिर का 46 वां वार्षिक महोत्सव आगामी सात एवं आठ अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजकों द्वारा महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है।
श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि दो दिवसीय इस वार्षिक महोत्सव में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत सात अगस्त को दुग्धाभषिेक प्रातः आठ बजे से, हवन एवं पूजन शाम चार बजे व कलश स्थापना रात्रि आठ बजे की जाएगी। आठ अगस्त को प्रातः आठ बजे श्री राम मंदिर से श्री श्याम बाबा मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाम चार बजे शोभायात्रा एवं झांकी नगर के सभी मुख्य मार्गों में निकाली जाएगी। शाम पांंंंंंंच बजे श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार व दर्शन के पश्चात महाआरती शाम सात बजे व भजन संध्या का आयोजन रात्रि आठ से किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 46वें वार्षिक महोत्सव पर झांकी निकाली जाएगी। वहीं श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ, कलश यात्रा, निशान यात्रा, अलौकिक श्री श्याम श्रृंगार, महाआरती और विराट भजन संध्या के अलावा विविध धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भजन संध्या कार्यक्रम में कोलकाता के युवा भजन सम्राट शुभम एवं रूपम, कोलकाता से भजन प्रवाहक यस लाडिया, मुरादाबाद से भजन प्रवाहक शिल्पी कौशिक, हिसार से भजन प्रवाहक कृष्णा गाबा, दिल्ली से भजन प्रवाहक मयूर रस्तोगी व कोलकाता से बबलू एंड म्यूजिकल ग्रुप अपने भजन रस की अमृत गंगा बहाएंगे। आयोजकों ने समस्त श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।