नईदुनिया प्रतिनिधि,अंबिकापुर। अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाले एक युवक के अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि उसे जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर अगवा किया गया और हथियार की नोक पर 24 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा गया।अपहरणकर्ताओं ने उससे छह करोड़ रुपये की मांग की। पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया है और एक संदेही को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। पूरा प्रकरण जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
कथित अपहरणकर्ता गुरुवार की शाम उसे लेकर सांडबार बैरियर के पास पहुंचे थे। उसके पहले ही पुलिस सादे वेश में वहां पहुंच चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की थी। युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस की मौजूदगी देखकर चार लोग मौके से फरार हो गए, जबकि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
एचडी पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि शंकर दयाल रवि के गांधी चौक के पास से गायब हो जाने की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। सांडबार मंदिर के पास उसका मोबाइल लोकेशन मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे बरामद किया है। एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक द्वारा दिए गए बयान के आधार पर जांच की जा रही है। युवक का दावा है कि उससे फिरौती की मांग करने के साथ ही कोरे स्टांप में हस्ताक्षर करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा था। एक संदेही को हिरासत में लिया गया है। शेष की तलाश जारी है। जमीन विवाद से जुड़ा प्रकरण सामने आ रहा है। जमीन दिखाने के बहाने ही उसे बुलाया गया था।