अंबिकापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा संचालित जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर पखवाड़े भर के लिए बंद होने वाली है। इससे अनूपपुर, कटनी, भोपाल की यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियाें का सामना करना पड़ेगा। रीवा रेलवे स्टेशन से नई लाइन को जोड़ने व तकनीकी कार्य के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार जबलपुर मार्ग में चलने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही आवश्यक कार्य के चलते प्रभावित रहेगी। इसी मार्ग में चलने वाली जबलपुर- अंबिकापुर एवं अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन का परिचालन 12 अगस्त से प्रभावित रहेगा। जानकारी के अनुसार 11265 जबलपुर अंबिकापुर ट्रेन का संचालन 12 अगस्त से 26 अगस्त तक स्थगित रहेगा। वहीं 11266 अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन 13 अगस्त से 27 अगस्त तक बंद रहेगी। इस मार्ग से होकर सरगुजा संभाग सहित मध्य प्रदेश के सैकड़ों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं।
जबलपुर ट्रेन को बंद करना समझ से परे-
सरगुजा अंचल को मध्य प्रदेश के इलाके से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन का परिचालन कई बार स्थगित हो चुका है। कटनी व जबलपुर मार्ग में कई बार तकनीकी कार्य के चलते यह ट्रेन प्रभावित हो चुकी है। इस बार रीवा रेल लाइन मंे कार्य के चलते जबलपुर अंबिकापुर सहित कई दूसरी ट्रेनों का संचालन पखवाड़े भर के लिए रोका जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार कटनी के रास्ते जबलपुर जाने वाली ट्रेन को रीवा लाइन के चलते लंबे समय तक स्थगित करना समझ से परे हैै।
त्यौहार से पहले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी-
12 से 27 अगस्त तक जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रोकने से व्यवसायियों सहित आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस ट्रेन से प्रतिदिन कटनी, भोपाल सहित दूसरे राज्यों के लिए लोग आना-जाना करते हैं। इधर रक्षाबंधन सहित अन्य त्यौहार के समय जबलपुर ट्रेन को अचानक पखवाड़े भर के लिए स्थगित करने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ जाएगी। लोगों ने इस ट्रेन का संचालन लंबे समय तक बंद करने के निर्णय का विरोध भी करना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस मामले को लेकर मौन हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह सरगुजा जिले की सांसद होने के बावजूद यहां के यात्रियों की सुविधाएं बढ़ने के बजाय कम होती जा रही हैं। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।