अंबिकापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर के मुखर्जी नगर में श्रीमद् भागवत कथा मंगलवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गई है। इसमें श्री वृंदावन धाम के कथावाचक राजीव लोचन शास्त्री भागवत कथा करेंगे। मंगलवार को कलशयात्रा मां दुर्गा मंदिर गांधी चौक से बाजे गाजे के साथ निकाली गई।
मुखर्जी नगर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कृष्णपाल सिंह, रमेश सिंह के द्वारा परिवार द्वारा आयोजित किया गया है। आयोजक रमेश सिंह के निवास पर मंगलवार सुबह कथावाचक राजीव लोचन शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् पीले वस्त्र धारण की हुई कन्याओं एवं महिलाओं को कलशयात्रा के लिए रवाना किया गया। मां दुर्गा मंदिर पहुंच विधि विधान से कलश पूजन के बाद जल लेकर महिलाएं एवं कन्याएं मुखर्जीनगर के लिए रवाना हुईं। बाजे-गाजे के साथ निकली कलश यात्रा रिंगरोड से होते हुए मुखर्जीनगर पहुंची, जहां पूजन पश्चात् कलश स्थापना की गई। यहां प्रतिदिन सायं चार बजे से शाम सात बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
कलशयात्रा में रमेश सिंह, कृष्णपाल सिंह, नीतू सिंह, ज्ञानवंती देवी, अरविंद सिंह, विमलेश सिंह, अनिल सिंह, गायत्री सिंह, सिंधू सिंह, आरती सिंह, दिनेश पांडेय, केसी गुप्ता, आशुतोष सिंह, सत्येंद्र मिश्रा, रामप्रवेश शर्मा, नरेश पांडेय, जितेंद्र पांडेय, अनिल दुबे, विक्रम सिंह, अखलेश सिंह, सुशील सिंह, संजय देव, धमेंद्र देव, प्रमिला सिंह, सुशीला सिंह, गीता सिंह, गीता अग्रहरि, विनीता जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
कथावाचक राजीव लोचन शास्त्री ने कहा कि सभी कथाओं में भागवत कथा श्रेष्ठ है। जिस स्थल पर भागवत कथा का आयोजन होता है, वह तीर्थ कहलाता है। इससे सुनने एवं आयोजन का सौभाग्य प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है। आयोजक कृष्णपाल सिंह, रमेश सिंह ने श्रद्धालुओं से भागवत कथा में शामिल होने की अपील की है।