नईदुनिया प्रतिनिधि,अंबिकापुर: नगर के गंगापुर स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान को स्थानांतरित करने का मामला अब तक नहीं सुलझा पाया है। अब भाजपा के जिला पदाधिकारी और विधायक भी इस मामले को लेकर मैदान में आ गए हैं। आबकारी विभाग ने इस शराब दुकान को बिशुनपुर के अंतिम छोर पर स्थापित करने निविदा जारी किया और उसी के तहत शराब दुकान का निर्माण भी अंतिम चरण पर पहुंच गया है।इस बीच अचानक भाजपा नेता और विधायक अंबिकापुर शहर के नए बस स्टैंड के व्यवसायिक परिसर में शराब दुकान स्थानांतरित कराने निरीक्षण करने पहुंचे। प्रशासन के अधिकारियों को भी विधायक की ओर से बस स्टैंड में शराब दुकान स्थापित करने कहा गया है। गंगापुर से शराब दुकान हटाए जाने की वर्षों से मांग की जा रही है।
इसको लेकर कई आंदोलन हो चुके हैं। इस बीच गंगापुर क्षेत्र में ही स्थित बस स्टैंड में शराब दुकान स्थानांतरित करने को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा है। बड़ी संख्या में गंगापुर क्षेत्र के लोग कलेक्टोरेट पहुंचे और शराब दुकान को गंगापुर क्षेत्र से ही अन्यत्र हटाने पुनः मांग करने लगे हैं। इस क्षेत्र की महिलाओं का कहना है प्रशासन और जनप्रतिनिधि गंगापुर वासियों की भावनाओं से खेल रहे हैं।जब बिशुनपुर के अंतिम छोर पर शराब दुकान स्थानांतरित करने का निर्णय लिया जा चुका है, निविदा जारी किया जा चुका है फिर किसके कहने पर बस स्टैंड में शराब दुकान स्थापित किया जा रहा है।
गंगापुर के जनप्रतिनिधि और महिलाओं ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा है कि गंगापुर स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान जिसकी स्थापना रिहायशी क्षेत्र में है,जिसके स्थापना दिवस से ही विरोध किया जा रहा है। अंग्रेजी शराब दुकान खुलने से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है। बहू ,बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आए दिन शराबी, महिलाओं से छिटाक़सी कर रहे हैं। अंग्रेजी शराब दुकान स्थानांतरित करने के नाम पर सिर्फ वार्डवासियों को आश्वासन मिलता रहा है। हर बार आश्वासन मिलने के बाद लोगों को उम्मीद जग जाती है पर इस बार मिले आश्वासन के बाद वार्डवासियों को आशंका है कि उनकी भावनाओं के साथ फिर खिलवाड़ किया जा रहा है। वार्डवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द गंगापुर में संचालित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र हस्तांतरित करें ताकि महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोका जा सके।
संकल्प यूथ क्लब के सदस्य मिले आबकारी अधिकारी से
संकल्प यूथ क्लब के सदस्य लंबे समय से महिलाओं के साथ गंगापुर से शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे हैं। कई बार क्लब के नेतृत्व में आंदोलन भी किया गया। गंगापुर क्षेत्र से ही शराब दुकान हटाने की मांग करते आ रहे हैं पर अब गंगापुर क्षेत्र के बस स्टैंड में शराब दुकान स्थापित करने की बात सामने आई तो क्लब के सदस्य आक्रोशित हो महिलाओं के साथ आबकारी अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और चेतावनी दी है कि यदि बस स्टैंड क्षेत्र में शराब की दुकान खोली गई तो पुनः आंदोलन करेंगे।