0 आरागाही में संदेहास्पद मौत मामले को लेकर भी चर्चा
अंबिकापुर। नईदुनिया न्यूज
छत्तीसगढ़ बंग समाज का बैठक भगवानपुर स्थित मधुर मिलन हॉल में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप धर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समाज के प्रांतीय प्रबंधकारिणी एवं कार्यकारिणी के गठन, जिलाध्यक्षों के मनोनयन के साथ ही बंगाली समाज के विभिन्न उपलब्धियों, समस्याओं एवं मांगों पर चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप धर ने कहा कि कार्यकारिणी में योग्य, सृजनशील एवं सक्रिय सदस्यों को ही पदाधिकारी मनोनित किया जाएगा, प्रयास करेंगे कि राज्य के सभी जिलों को प्रतिनिधित्व मिले और कार्य करने का सभी को अवसर दिया जा सके। बंग भवन शीघ ही निर्माण करने का प्रयास रहेगा। समाज के लोगों को अपनी भाषा एवं संस्कृति को बचाए रखने का सभी से आह्वान किया। रामानुजगंज आरागाही क्षेत्र के स्व. रमेश मंडल की संदेहास्पद मौत फांसी से हुई थी,जिसमें जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्घ हो रही जांच में अनावश्यक विलंब को लेकर बलरामपुर कलेक्टर एवं एसडीएम से तत्काल मिलने का निर्णय लिया गया है। बैठक में बिमान मुखर्जी, शिवशंकर दास, दिलीप कुमार विश्वास, अनिल चन्द्र अधिकारी, रमेश विश्वास, शैलेन्द्र मंडल, पुलीन मंडल, रवीन राय, सूरज परकायस्थ, गौरांग मंडल, विजय व्यापारी आदि ने एक स्वर में कहा कि समाज के सभी वर्गों का साथ नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के साथ रहेगा, समाज के काम में राजनैतिक प्रतिबद्घता नहीं होगी। बैठक में सुभाष नंदी, निमाई बैरागी, दिलीप मंडल, विश्वजीत मंडल, धीरज मंडल, सुनील विश्वास, गणेश मंडल, दिनबंधु गोलदार, विश्वनाथ घोष, कृष्णा मल्लिक, विजय अधिकारी, रामू घोष, रतन मंडल, सुशील घोष एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
----------------------------------------