अंबिकापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में लखनपुर की अनन्या अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें डिप्टी कलेक्टर का पद मिला है। अनन्या अग्रवाल की गौरवपूर्ण उपलब्धि से लखनपुर में उत्साह का माहौल है।अनन्या ने दूसरे प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है।इसके लिए अनन्या ने पूरे मनोयोग से पढ़ाई को कारण बताया।
अनन्या का कहना है कि नियमित पढ़ाई, दृढ़ आत्मविश्वास और मन मे लगन हो तो सिविल सेवा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है।अनन्या ने बताया कि प्रयास लगातार होना चाहिए। यदि असफल हुए भी तो निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि दोगुने आत्मविश्वास के साथ मेहनत करनी पड़ती है। मेडिकल स्टोर संचालक रवि अग्रवाल एवं किरण अग्रवाल की सुपुत्री अनन्या अग्रवाल सीजीपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त करके पूरे राखीगढ़ी गोयल परिवार लखनपुर सहित सरगुजा संभाग को गौरवांवित किया हैं।
मेधावी अनन्या अग्रवाल लखनपुर के प्रतिष्ठित स्व स्वर्गीय चांदी राम अग्रवाल, दादी बीरमा देवी अग्रवाल की पोती हैं। अनन्या विजय अग्रवाल , अजय अग्रवाल , राजेश अग्रवाल ( पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत लखनपुर ) की भतीजी हैं। अनन्या पढ़ाई में शुरू से ही होनहार रही हैं। इन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में अपने स्कूल में भी टाप किया था। अनन्या की प्रारंभिक शिक्षा लखनपुर के सरस्वती शिशु मंदिर तथा कार्मेल स्कूल अंबिकापुर से हुई थी।
आगे इन्होंने डीपीएस रिसाली भिलाई से पढ़ाई कर दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से पढ़ाई की।दिल्ली यूनिवर्सिटी में आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट से सम्मानित अनन्या ने उसी समय से मन बना लिया था कि उसे अब प्रसनिक सेवा में जाना है। दिल्ली में पूरे पांच साल लगातार कड़ी मेहनत करने के बाद आज अनन्या को यह सफलता हासिल हुई हैं। अनन्या ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी भाग्य आजमाया है। सीजीपीएससी में दूसरे प्रयास में ही इन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।
अनन्या अग्रवाल ने बताया कि लखनपुर सहित समूचे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य, शिक्षा स्वच्छता जैसी व्यवस्था में और बेहतर कार्य करने की इच्छा है। अनन्या की छोटी बहन तनिष्का अग्रवाल आइआइएम अमृतसर से एमबीए की पढ़ाई कर रही है। छोटा भाई आरव अग्रवाल सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हैं । अनन्या अग्रवाल ने सफलता का श्रेय भगवान और अपने माता-पिता एवं परिवार के सभी सदस्यों सहित गुरुजनों एवं दोस्तों को दिया है,जिन्होंने हमेशा अनन्या को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
पहले यूपीएससी के लिए संघर्ष करने के बाद आज अनन्या सीजीपीएससी में दूसरा स्थान हासिल किया हैं । अनन्या की दादी, माता- पिता और परिवार का हमेशा से विशेष सहयोग रहा है। परिवार के सदस्यों ने लगातार उसका उत्साह बढ़ाया।