बिश्रामपुर (नईदुनिया न्यूज)। नगर पंचायत बिश्रामपुर द्वारा भटगांव बिश्रामपुर मार्ग में पासिंग नाला में करीब 17 लाख रुपये लागत से कराए जा रहे छठ घाट निर्माण कार्य को औचित्यहीन एवं नियम विरुद्ध ढंग से दूसरे पंचायत क्षेत्र में कराए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा पार्षद ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है।
बता दें कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा विश्रामपुर भटगांव मार्ग पर पासिंग नाला में धर्मावलंबियों के लिए करीब 17 लाख रुपए लागत से छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है। जिस स्थान पर छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है, उस स्थान को औचित्य हीन बताते हुए सांसद प्रतिनिधि दुर्गा गुप्ता एवं भाजपा पार्षद अमरेश प्रसाद ने नगर पंचायत सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर नाराजगी का इजहार करते हुए उचित स्थान पर छठ घाट का निर्माण कराए जाने की मांग की है। उनका आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बिना परीक्षण एवं पार्षदों से सहमति लिए बगैर नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर ग्राम पंचायत रामनगर के क्षेत्र में छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है। जो नगर पंचायत क्षेत्र वासियों के लिए औचित्य हीन लगता प्रतीत हो रहा है। उनका कहना है कि जिस स्थान पर छठ घाट का निर्माण किया जाता है। वहां नाले में पानी कम रहता है। इसके साथ ही उस स्थान का उपयोग लोग शौच के लिए करते हैं। ऐसे में संबंधित स्थान पर छठ घाट का निर्माण कराया जाना कतई उचित नहीं है। जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत प्रशासन पर मनमाने ढंग से औचित्य ही स्थान पर छठ घाट का निर्माण कराए जाने को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुएठ कहा कि उक्त स्थान पर छठ घाट का निर्माण कराए जाने से वह नगर पंचायत क्षेत्र वासियों के लिए अनुपयोगी होगा और ऐसा कर शासकीय राशि का दुरुपयोग करने की कोशिश की जा रही है। यदि छठ घाट का निर्माण उचित स्थान पर नहीं कराया गया तो, नगर पंचायत क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।